गोविन्दगंज : मलाही पुलिस ने शनिवार की सुबह पचरूखिया गांव में छापेमारी कर छेड़छाड़ व मारपीट मामले के अारोपी बाबूलाल प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ज्ञात हो कि बीते सप्ताह उक्त गांव की छात्रा कोचिंग पढ़ने जा रही थी, जहां उसके साथ मनचलों द्वारा छेड़छाड़ की गयी. इसको लेकर बाबू लाल प्रसाद व
उनके सहयोगियों द्वारा युवती के पिता महेन्द्र प्रसाद को मारपीट कर घायल कर दिया गया था. जिसको लेकर मलाही थाना में कांड दर्ज है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष पीके ठाकुर ने बताया कि सअनि कृष्णा सिंह द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसे जेल भेज दिया गया है.