मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : शहर के श्रीकृष्ण नगर की प्रियंका को ससुरालवालों ने हाथ-पैर बांध बेरहमी से पीटा. उसका कसूर सिर्फ इतना है कि उसके गर्भ में बार-बार बच्ची ठहर रही है. तीसरी बार गर्भवती होने पर ससुरालवालों ने फिर से उस पर लिंग परीक्षण कराने का दबाव दिया. उसने विरोध किया तो सभी ने मिल कर पलंग में उसको बांध दिया, उसके बाद बेरहमी से पिटाई कर गर्भ में बच्ची को मारने के लिए जबरन फिनाइल पिलाने का प्रयास किया.
घटना बुधवार दोपहर की है. ससुरालवालों के चंगुल से निकल प्रियंका सीधे महिला थाने पहुंची. उसका मायके मुफस्सिल थाने के पटपरिया गांव में है. उसने पुलिस को बताया है कि उसकी शादी 2013 में श्रीकृष्ण नगर मोहल्ला के कौशलेंद्र सिंह से हुई. उसने एक बच्ची को जन्म दिया, जो अभी डेढ़ साल की है.
शादी के बाद जब गर्भ ठहरा तो ससुराल वालों ने लिंग परीक्षण करा बच्ची को गर्भ में मारा डाला. दूसरी बार जब गर्भ ठहरा तो ससुराल वालों के डर से मायके जाकर बच्ची को जन्म दिया. नवजात को लेकर ससुराल पहुंची, तो सास, ससुर, जेठ व जेठानी शारीरिक व मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित करने लगे.