17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई. श्रम विभाग को मिली थी बच्चों से काम लेने की सूचना

मेन रोड में छापा, 16 बाल मजदूर मुक्त शहर के मेन रोड स्थित दुकानों व प्रतिष्ठानों में बुधवार को श्रम संसाधन विभाग के धावा दल ने छापेमारी की और 16 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया. मोतिहारी : श्रम संसाधन विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई व चाइल्ड लाइन द्वारा गठित धावा दल ने बुधवार को शहर […]

मेन रोड में छापा, 16 बाल मजदूर मुक्त

शहर के मेन रोड स्थित दुकानों व प्रतिष्ठानों में बुधवार को श्रम संसाधन विभाग के धावा दल ने छापेमारी की और 16 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया.
मोतिहारी : श्रम संसाधन विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई व चाइल्ड लाइन द्वारा गठित धावा दल ने बुधवार को शहर के मेन रोड स्थित दुकानों व प्रतिष्ठानों में छापेमारी की औैर 16 बाल श्रमिकों को विमुक्त किया. यह छापेमारी गोवर्द्धन स्वीट्स, कृष्णाड्रेसेज, अन्नपूर्णा मिठाई दुकान समेत मेन रोड व मीना बाजार के दर्जनों दुकानों में की गयी. विभाग को सूचना मिली थी इन क्षेत्रों के दुकानों में बाल श्रमिकों से काम लिया जा रहा है.
श्रम अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि सभी बाल श्रमिकों को जिला बाल कल्याण समिति के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी में लेबर इंस्पेक्टर हैदर अली, निर्देश संस्था की मधु शामिल थीं़
सीडब्लूजेसी के न्यायालय में हुई पेशी
प्रतिष्ठनों व दुकानों पर होगा मुकदमा
बुधवार को धावा दल द्वारा की गयी छापेमारी के बाद अब वैसे प्रतिष्ठनों व दुकानों के मालिकों पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. श्रम अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि जिन दुकानों में छापेमारी हुई है और बच्चे बरामद हुए हैं उन दुकानों के मालिकों पर मुकदमा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें