छतौनी की घटना, ग्रिल खोलते ही बरामदे पर फेंका मिला हथियार
Advertisement
क्लिनिक से मिला हथियार व कारतूस
छतौनी की घटना, ग्रिल खोलते ही बरामदे पर फेंका मिला हथियार कपड़ा में लपेटा हुआ था दो कट्टा व तीन कारतूस डॉक्टर के बुलावे पर पहुंची पुलिस, हथियार जब्त पुलिस ने कहा,चिकित्सक को फंसाने की है साजिश मोतिहारी : छतौनी पुलिस ने आयुर्वेद चिकित्सक नरेंद्र सिंह के क्लिनिक से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किया […]
कपड़ा में लपेटा हुआ था दो कट्टा व तीन कारतूस
डॉक्टर के बुलावे पर पहुंची पुलिस, हथियार जब्त
पुलिस ने कहा,चिकित्सक को फंसाने की है साजिश
मोतिहारी : छतौनी पुलिस ने आयुर्वेद चिकित्सक नरेंद्र सिंह के क्लिनिक से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किया है. उनका क्लिनिक मिशन चौक के आसपास है. उनके क्लिनिक से दो देसी कट्टा व तीन कारतूस जब्त
किया गया है. पुलिस छानबीन में जुटी है कि आखिर चिकित्सक के क्लिनिक में अवैध हथियार कहां से आया. फिलहाल पुलिस अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है.
बताया जाता है कि चिकित्सक गुरुवार की क्लिनिक पहुंचे. उन्होंने क्लिनिक का ताला खोला तो
बरामदे पर एक कपड़ा में लपेटा हुआ दो कट्टा व तीन कारतूस फेंका मिला. उन्होंने छतौनी पुलिस को तत्काल सूचना दी. छतौनी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विजय कुमार ने पहुंच कर हथियार को जब्त कर लिया. इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों देसी कट्टा में जंग लगा हुआ है, जबकि कारतूस राइफल की है.
उन्होंने आशंका जतायी कि किसी ने चिकित्सक को फंसाने के लिए क्लिनिक में हथियार व कारतूस फेंक दिया होगा, क्योंकि क्लिनिक का मेन गेट ग्रिल का है और हथियार ग्रिल के अंदर बरामदे पर फेंका हुआ था.
चिकित्सक को फंसाने के लिए किसी ने ग्रिल में हाथ लगा हथियार फेंका है. उन्होंने कहा कि साजिशकर्ता
को बहुत जल्द ढूंढ़ निकाला जायेगा. हथियार बरामदगी के मामले में फिलहाल अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement