पार्क में दिखेगी प्राकृतिक खूबसूरती
Advertisement
तोहफा. आधुनिक सत्याग्रह शताब्दी पार्क आज से जनता के हवाले
पार्क में दिखेगी प्राकृतिक खूबसूरती राज्यपाल रामनाथ कोविंद करेंगे उद्घाटन एसएनएस कॉलेज में होगा समारोह सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर शहरवासियों को शुक्रवार से शताब्दी पार्क का तोहफा मिलेगा. राज्यपाल रामनाथ कोविंद पार्क का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद आधुनिक पार्क आमजनों के हवाले होगी. मौके पर समारोह का आयोजन होगा. मोतिहारी : सत्याग्रह शताब्दी […]
राज्यपाल रामनाथ कोविंद करेंगे उद्घाटन एसएनएस कॉलेज में होगा समारोह
सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर शहरवासियों को शुक्रवार से शताब्दी पार्क का तोहफा मिलेगा. राज्यपाल रामनाथ कोविंद पार्क का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद आधुनिक पार्क आमजनों के हवाले होगी. मौके पर समारोह का आयोजन होगा.
मोतिहारी : सत्याग्रह शताब्दी वर्ष को सेलिब्रेट करने की पूरी तैयारी हुई है. शताब्दी वर्ष को इंज्वाय करने के साथ शुक्रवार को शहर वासियों को बेमिशाल तोहफा मिलेगा. आधुनिक संरचनाओं से सुसज्जीत सत्याग्रह शताब्दी पार्क आमलोगों के लिए हवाले होगा. इस पार्क के उद्घाटन की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
राज्यपाल रामनाथ कोविंद पार्क का उद्घाटन करेंगे. समारोह को लेकर पास के एसएनएस कॉलेज प्रांगण में भव्य पंडार व मंच का निर्माण हुआ है. गुरुवार को जिलाधिकारी एवं नप मुख्य पार्षद प्रकाश अस्थाना ने समारोह की तैयारी का जायजा लिया.
दो करोड़ की लागत से बना है पार्क : शहर के ज्ञानबाबू चौक समीप नव निर्मित सत्याग्रह शताब्दी पार्क का निर्माण दो करोड़ की लागत से हुआ है. पार्क निर्माण को लेकर नगरपालिका द्वारा पिछले दो साल पहले पहल की गयी थी. नगर विकास एवं आवास विभाग से प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के साथ ही पार्क का निर्माण शुरू कर दिया गया था.
शहर के लिए मॉडल पार्क : सत्याग्रह शताब्दी पार्क चंपारण के लिए मॉडल है. शहर में इस तरह के आधुनिक पार्क का निर्माण पहली बार हुआ है. शताब्दी पार्क को प्राकृतिक संरचना का रूप दिया गया है. पार्क में हरियाली के साथ फ्लावर बेड सहित बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है.
समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री होंगे शामिल : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित शताब्दी पार्क उद्घाटन समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह सहित राज्य सरकार के कई मंत्री व विधायक शामिल होंगे. समारोह में बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी सहित नगर विधायक प्रमोद कुमार, एमएलसी सतीश कुमार, राजेश गुप्ता भी शिरकत करेंगे. समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता नप मुख्य पार्षद प्रकाश अस्थाना करेंगे. मौके पर नप उपमुख्य पार्षद मोहब्बुल हक की उपस्थिति होगी.
11 बजे दिन में होगा समारोह: शहर स्थित श्री नारायण सिंह महाविद्यालय प्रांगण में 11 बजे दिन से समरोह आयोजित होगा. इसमें सूबे के राज्यपाल रामनाथ कोविंद सहित मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधि भाग लेंगे. नप प्रशासन ने चंपारण वासियों से समारोह में शामिल होने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement