रक्सौल के लक्ष्मीपुर व छपवा में चेकपोस्ट बनाने का काम शुरू
Advertisement
शराब पर रोक लगाने को बनाये जायेंगे नौ चेक पोस्ट
रक्सौल के लक्ष्मीपुर व छपवा में चेकपोस्ट बनाने का काम शुरू एसडीओ व डीएसपी अपने-अपने क्षेत्रों में लगायेंगे बैरियर मोतिहारी : देशी शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए जिले में प्रशासनिक हरकत तेज कर दी गयी है.जिलाधिकारी अनुपम कुमार व पुलिस कप्तान जितेन्द्र राणा के निर्देश पर अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह […]
एसडीओ व डीएसपी अपने-अपने क्षेत्रों में लगायेंगे बैरियर
मोतिहारी : देशी शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए जिले में प्रशासनिक हरकत तेज कर दी गयी है.जिलाधिकारी अनुपम कुमार व पुलिस कप्तान जितेन्द्र राणा के निर्देश पर अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद हो गये हैं. शनिवार की देर रात हुई अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की बैठक में अनेक एहतियाती कदम उठाये गये और हर हाल में सरकार के फैसले का अनुपालन करने पर जोर दिया गया. बैठक में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नौ चेक पोस्ट बनाने व सभी अनुमंडल पदाधिकारियों व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहने के साथ-साथ बैरियर बनाने का निर्देश दिया गया.
भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल के लक्ष्मीपुर व छपवा में चेक पोस्ट का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया.इसके अलावा बैठक में 31 मार्च की 10 बजे रात्रि के बाद सभी अनुज्ञप्ति दुकानों को सील करने व बचे शराब को गोदाम में रखने का निर्देश दिया गया.पंचायत व थाना स्तर पर भी निगरानी करने व आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. किसी भी सूरत में शराब की बिक्री नहीं होगी और जहां शिकायतें मिलेंगी वहां के अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.बैठक में उत्पाद अधीक्षक केश्व कुमार के अलावा सभी अनुमंडलों के पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement