हरे रंग में मुद्रित होगा मुखियों का मतपत्र
Advertisement
पंचायत चुनाव . विभागीय तैयारी हुई पूरी
हरे रंग में मुद्रित होगा मुखियों का मतपत्र छह पदों के लिए अलग-अलग रंगों में मुद्रित किये जाएंगे मतपत्र निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा आवंटित चुनाव चिह्न के साथ होगा मुद्रण राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने डीएम को लिखा पत्र जिला परिषद सदस्य के लिए होगा लाल रंग,अभ्यर्थी का नाम व चुनाव चिह्न रहेगा अंकित मोतिहारी […]
छह पदों के लिए अलग-अलग रंगों में मुद्रित किये जाएंगे मतपत्र
निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा आवंटित चुनाव चिह्न के साथ होगा मुद्रण
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने डीएम को लिखा पत्र
जिला परिषद सदस्य के लिए होगा लाल रंग,अभ्यर्थी का नाम व चुनाव चिह्न रहेगा अंकित
मोतिहारी : पंचायत आम चुनाव की तैयारी जिलें में जोरो पर है. छह पदों के लिए चुनाव होगा जिसके लिए अलग-अलग रंगों में मतपत्रों का मुद्रण किया जायेगा और उस पर नाम व चुनाव चिह्न अंकित रहेगा .इसकी विभागीय तैयारी पूरी कर ली गयी है और संबधित अधिकारियों को आवश्यक हिदायतें निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक में दी दी गयी है.
निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनुपम कुमार को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है और आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है. क्रिम वोब सफेद कागज तो सभी पदों के प्रत्याशी के लिए होगा लेकिन रंग बदल जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार,पंचायत समिति सदस्य के लिए नीला रंग,मुखिया पद के लिए हरा रंग का मत पत्र होगा.इसी तरह से जिला परिषद के लिए लाल रंग,वार्ड सदस्य के लिए काला रंग,ग्राम कचहरी सरपंच के लिए कथई रंग,ग्राम कचहरी पंच के लिए पीले कागज पर काले रंग से मुद्रित होगा
पीठासीन पदाधिकारियों के पास रहेगा मतपत्र: मतदान केन्द्रों पर दो पीठासीन पदाधिकारी रहेंगे. पीठासीन पदाधिकारी-एक के पास जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के मतपत्र होंगे.पीठासीन पदाधिकारी दो के पास शेष अन्य चार मतपत्र होंगे.
प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर दिये जाएंगे 2या 3 मतपेटिका: चुनाव के दिन मतदान केन्द्रों पर आवश्यकता के अनुसार मतपेटिका दिये जायेंगे.प्रत्येक केन्द्रों पर दो या तीन मतपेटिकाएं रहेगी.
कहते हैं अधिकारी:आयोग की मंशा के अनुकूल चुनाव कराने की तैयारी की गयी है.सभी निर्वाची पदाधिकारियों को आयोग के निर्देशों से अवगत करा दिया गया है.
सुनील कुमार,जिला पंचायती राज पदाधिकारी,मोतिहारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement