पुरानी रंजिश में दिया गया घटना को अंजाम
Advertisement
छतौनी में बदमाशों ने युवक को गोली मार किया घायल
पुरानी रंजिश में दिया गया घटना को अंजाम थाना में पांच लोगों पर एफआइआर दर्ज मोतिहारी : छतौनी थाना अंतर्गत स्पोर्ट्स क्लब रोड में अंकुर कुमार को बदमाशों ने गोली मार घायल कर दिया. घायल युवक के लेफ्ट सोलजर में गोली लगी है. उसका इलाज रहमानिया नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना रविवार रात […]
थाना में पांच लोगों पर एफआइआर दर्ज
मोतिहारी : छतौनी थाना अंतर्गत स्पोर्ट्स क्लब रोड में अंकुर कुमार को बदमाशों ने गोली मार घायल कर दिया. घायल युवक के लेफ्ट सोलजर में गोली लगी है. उसका इलाज रहमानिया नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना रविवार रात करीब 11 बजे के आसपास की है. घायल युवक अंकुर छतौनी चौक के हनुमान प्रसाद का पुत्र है.
घटना को लेकर उसने थाना में आवेदन देकर पांच लोगों को आरोपित किया गया है. उसने पुलिस को बताया है कि रविवार की रात छतौनी चौक से स्पोर्ट्स क्लब की तरफ जा रहा था. इस दौरान बीच रास्ते में पहले से घात लगाये छतौनी बाजार के सन्नी कुमार, रंभू प्रसाद श्रीवास्तव, अंकित कुमार झा, नरेश पांडेय व धनंजय पांडेय ने उसको घेर लिया.
पहले सभी ने मिल कर उसकी जमकर धुनाई की, जान बचाकर भागा तो उनलोगों ने हत्या की नीयत से गोली चला दी. गोली लगते ही अंकुर गिर पड़ा, उसके बाद सभी बदमाश फरार हो गये. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमितेश कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच घायल युवक को इलाज के लिए रहमानिया नर्सिंग होम भेजवाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. घटना का कारण पूर्व से चला आ रहा विवाद है. आरोपितों की गिरफ्तारी को ले छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement