चवर में छुपा था हिरण
हिरण के शरीर से निकल रहा खून
केसरिया : थाना क्षेत्र के सुंदरपुर वृती टोला गांव में घायल अवस्था में एक हिरण को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. स्थानीय ग्रामीण अवधेश साह, राकेश कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह हिरण दियारा क्षेत्र से भाग कर इस पानीयुक्त चवर में छुपा हुआ था. इसको देख कर कुत्ते भौंक रहे थे. ग्रामीणों के सहयोग से इसे बाहर निकालकर राजकिय प्राथमिक विद्यालय वृती टोला के परिसर में रखा गया. जहां इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गयी.
इसके मुंह तथा पीछे का भाग काफी चोटिल है. दोनों जगहों से खून निकल रहा है. स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचना देने के बाद केसरिया थाना के सअनि विजय कुमार शुक्ला ने दल बल के साथ पहुंचकर घायल हिरण को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आये. इधर, थाने पहुंचे चकिया वन आरक्षी पदाधिकारी खुर्शीद आलम ने बताया कि हिरण प्रजाती के सांभर है.
इसे तीर कमान से मारकर घायल किया गया है. स्थानीय पशु चिकित्सा से प्राथमिक उपचार कराया गया. अब इसे पटना के चिड़ियाघर में ले जाया जायेगा. जहां इसके विशेषज्ञ से इलाज होगी. पूर्व मुखिया रामचंद्र राय पंसस मो इशाक आजाद समेत कई लोगों ने बताया कि यह गांव गंडक नदी के किनारे बसा हुआ है. प्राय जीव-जंतु आते रहते हैं.