मोतिहारी : तुरकौलिया थाना अंतर्गत सेमरा खास टोला में राजेश्वर प्रसाद व उसकी पत्नी सबिता देवी को घर में घुस बेरहमी से पीट घायल कर दिया गया. घायल दंपत्ति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
घटना को लेकर सबिता देवी ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर गांव के ही जटु भगत, रामा भगत, तारा देवी व तीन-चार अज्ञात को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि घर में अकेली थी. इस दौरान उक्त सभी आरोपित भूमि विवाद के कारण घर में घुसकर मारपीट करने लगे. इस दौरान पति बाजार से घर लौटे तो मारपीट करता देख बचाने का प्रयास किया.