समस्तीपुर : जिला स्थापना दिवस की तैयारियां अपने चरम पर है. पूरे समाहरणालय परिसर को दुधिया रौशनी में सराबोर कर दिया गया है. समाहरणालय के विकास भवन व आसपास स्थित सभी कार्यालयों को बिजली के छोटे छोटे ब्लबों से जगमगा दिया गया है. शनिवार को जिला का 43 वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा.
इसको लेकर सभी तैयारियों को शुक्रवार को अंतिम रुप दे दिया गया है. स्थापना दिवस की शुरुआत विकास मार्च से की जायेगी. जो कि बाजार समिति प्रांगण से निकाली जायेगी. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त आर के खंडेलवाल 10.30 बजे करेगें. इसके साथ ही इस बार पेंटिग प्रतियोगिता, धीमी साइकिल रेस, म्यूजिकल चेयर रेस ,ट्राई साइकिल रेस, रंगोली व आतिशबाजी का भी आयोजन किया जायेगा.