Advertisement
चाय पीयेंगे, कब्जा भी हटवायेंगे : जिलाधिकारी
मोतिहारी : शहर के निर्माणाधीन छोटी-बड़ी सड़कों से अतिक्रमणकारी चिह्न्ति स्थान से स्वत: अतिक्रमण हटा लें. अन्यथा प्रशासन बुलडोजर से अतिक्रमण हटायेगी़ डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ मंगलवार की सुबह तीन घंटे तक निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण किया़ चिह्न्ति अतिक्रमणकारियों को घर से बुला-बुला कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया़ उन्होंने […]
मोतिहारी : शहर के निर्माणाधीन छोटी-बड़ी सड़कों से अतिक्रमणकारी चिह्न्ति स्थान से स्वत: अतिक्रमण हटा लें. अन्यथा प्रशासन बुलडोजर से अतिक्रमण हटायेगी़ डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ मंगलवार की सुबह तीन घंटे तक निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण किया़ चिह्न्ति अतिक्रमणकारियों को घर से बुला-बुला कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया़
उन्होंने यह भी कहा कि अतिक्रमण नहीं हटा तो आपके (अतिक्रमणकारी) यहां चाय भी पीयेंगे और अतिक्रमण भी हटायेंग़े सड़क निर्माण में अतिक्रमण बाधक नहीं बनेगी़ उन्होंने कार्य एजेंसी और पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता लक्ष्मीनारायण सिंह को नाला निर्माण के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य करने व निर्माणाधीन सड़क में ट्रैफि क बंद करने का निर्देश दिया़ मौके पर डीएम के अलावे नगर विधायक प्रमोद कुमार, नप सभापति प्रकाश अस्थाना, सदर एसडीओ रजनीश लाल, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सुदर्शन राम, ऋषि बिल्डर्स के ई शशिभूषण उर्फ गप्पू राय आदि थ़े
पोल हटाने का निर्देश
शहर के विभिन्न मुहल्लों में करीब 24 करोड़ की लागत से बन रही कालीकरण व पीसीसी सड़क में बिजली पोल व ट्रांसफ ॉर्मर भी बाधक है़ इन बिजली पोल व ट्रांसफर्मरों को एक सप्ताह क अंदर सड़क से बाहर शिफ्ट करने का निर्देश डीएम ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया है़ पोल हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने पूर्व में भी कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा था़
यहां बन रही सड़क
नगर परिषद से पीडब्ल्यूडी को स्थानांतरित सड़क में गायत्री नगर, श्रीकृष्ण नगर होते अगरवा माई स्थान चौक, एलएनडी कॉलेज पथ, गांजा चौक से पंचमंदिर होते हुए कुंआरी देवी चौक, ईदगाह पथ सहित करीब एक दर्जन सड़कों का निर्माण करना है़ श्री कृष्णनगर-अगरवा-कुंआरी देवी पथ आदि में निर्माण कार्य अतिक्रमण के कारण गति नहीं पकड़ रही है़ नप से पीडब्ल्यूडी को सड़क स्थानांतरण में स्थानीय विधायक ने सक्रिय भूमिका निभायी थी और डीएम के साथ निरीक्षण में शामिल रह़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement