Advertisement
शहर को जाम से मुक्त कराने पर सराहना
रक्सौल : एसएसबी की 13 वीं बटालियन के तत्वावधान में मंगलवार को तीन दिवसीय सामाजिक चेतना कार्यक्रम का आयोजन नेट्रोडम स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव, सेनानायक राकेश सिन्हा, एसडीओ साइदा खातून, डीसीएलआर संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके पूर्व नोट्रेडम स्कूल के […]
रक्सौल : एसएसबी की 13 वीं बटालियन के तत्वावधान में मंगलवार को तीन दिवसीय सामाजिक चेतना कार्यक्रम का आयोजन नेट्रोडम स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव, सेनानायक राकेश सिन्हा, एसडीओ साइदा खातून, डीसीएलआर संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके पूर्व नोट्रेडम स्कूल के बच्चों ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए जिलाधिकारी व सेनानायक सहित अन्य अधिकारियों का स्वागत किया.
वहीं एसएसबी के जवानों ने डीएम व सेनानायक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद नेट्रोडम स्कूल के नर्सरी कक्षा की छात्र आराधना ने जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. वहीं एसएसबी के सेनानायक राकेश सिन्हा ने भी जिलाधिकारी को दोशाला, पुष्प गुच्छ व मोमेंटो देकर उनका अभिनंदन किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच सेनानायक राकेश सिन्हा ने बीते वर्ष के दौरान एसएसबी द्वारा सीमाई क्षेत्र में किये गये कार्यो का लेखा-जोखा रखा. सबसे अधिक प्रशंसा एसएसबी की रक्सौल शहर को जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर मिली.
कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि एसएसबी की तीन दिवसीय चेतना रैली अभूतपूर्व है. इसके तहत जवान रक्सौल से सिलीगुड़ी तक साइकिल यात्र पर निकले हैं, जो सीमावर्ती गांव के लोगों को सीमाई गांवों के विकास की जानकारी देंगे, यह एक सराहनीय पहल है. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में जिला प्रशासन एसएसबी के साथ मिल कर अनोखा काम करने की योजना बना रही है. इससे आमलोगों को इसका फायदा मिलेगा. उन्होंने जवानों का हौसला भी बढ़ाया.
स्कूल में मिलेगा पेयजल
जिलधिकारी जितेंद्र कुमार व एसएसबी के सेनानायक राकेश सिन्हा ने प्रखंड के पनटोका पंचायत स्थित प्राथमिकी विद्यालय बैरिया वृत्त में छात्र-छात्रओं के लिए शुद्ध पेयजल के लिए लगे संयंत्रों का उद्घाटन किया. इसके लिए पंडित सुरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में जिलाधिकारी ने पूजा की और फीता काट कर शुद्ध पेयजल के संयंत्रों का उद्घाटन किया.
ग्रामीणों ने रखी समस्या
जिलाधिकारी ने कहा कि अगर बच्चों को पोशाक की राशि मिली है तो उन्हें पोशाक में विद्यालय भेजें. अन्यथा की स्थिति में सरकार कभी भी इस योजना का लाभ नहीं मिलने को लेकर इसके नियमित संचालन पर विचार कर सकती है. वहीं ग्रामीण राधे कृष्ण प्रसाद व गोविंद प्रसाद ने अधिगृहित भूमि के मुआवजे की राशि नहीं मिलने को लेकर आवेदन दिया. वहीं गोविंद प्रसाद ने विद्यालय में 13 सालों तक सेवा लेकर काम नहीं करने का आरोप अपने आवेदन में माध्यम से लगाया.
स्टॉल का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान लगे एसएसबी के अत्याधुनिक हथियार, कार्य योजना, चिकित्सा शिविर, दवा स्टॉल, पशु चिकित्सा शिविर, वेज, नॉनवेज, शीतल पेयजल, आधार कार्ड के लिए लगे स्टॉल का निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसबी के जवानों द्वारा बनाये गये नॉनवेज का भी आनंद उठाया.
वहीं कार्यक्रम स्थल पर कृषि कार्यालय, बागवानी, राष्ट्रीय स्वच्छता जागरूकता अभियान, प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र रक्सौल, लिटिल फ्लावर खादी एंड मिलेज, प्रयास संस्था, नवजीवन स्वास्थ्य व विकास केंद्र के शिविर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान कुष्ठ आश्रम की संचालिका कविता भट्टराई ने जिलाधिकारी को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. इसके बाद नोट्रेडम स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.
वहीं कार्यक्रम स्थल पर लगे स्टॉलों पर सबसे अधिक आधार कार्ड पंजीकरण को लेकर भीड़ देखी गयी. वहीं सभी स्टॉलों पर लोगों को खरीदारी करते देखा गया. कार्यक्रम का संचालन एसएसबी के सौरभ ने किया. मौके पर एसएसबी के आर के सिन्हा, प्रणव देशमारी, डॉ ए के सिकदार, बीडीओ अमित कुमार, सीओ विशेश्वर प्रसाद, स्वराज कमल, जितेंद्र कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement