Advertisement
पांच सितारा होटल से कम नहीं था मकान
कार्रवाई : सिमरत कांड के मुख्य आरोपित शमीम के घर की हुई कुर्की जब्ती मोतिहारी/ढाका : सिमरत कांड के मुख्य आरोपित मोहम्मद शमीम अख्तर के ढाका के आजाद चौक स्थित घर पर मंगलवार को कुर्की जब्ती की गयी़ न्यायालय के आदेश पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी संजीव कुमार की देखरेख में कुर्की जब्ती हुई़ कुर्की जब्ती के […]
कार्रवाई : सिमरत कांड के मुख्य आरोपित शमीम के घर की हुई कुर्की जब्ती
मोतिहारी/ढाका : सिमरत कांड के मुख्य आरोपित मोहम्मद शमीम अख्तर के ढाका के आजाद चौक स्थित घर पर मंगलवार को कुर्की जब्ती की गयी़ न्यायालय के आदेश पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी संजीव कुमार की देखरेख में कुर्की जब्ती हुई़ कुर्की जब्ती के दौरान प्रशिक्षु आइएएस राघवेंद्र कुमार सिंह, एसडीओ स्वपिAल, डीएसपी उमेश्वर चौधरी भी उपस्थित थ़े इस दौरान पुलिस ने शमीम के घर के एक-एकचीजों की गहराई से जांच की़ इस दौरान कई डायरी, कागजात, दो नंबर प्लेट सहित अय्याशी के सारे सामान पाये गय़े
दो गेट को तोड़ अंदर पहुंची पुलिस
शमीम ने अपने घर को अभेद्य बना रखा था़ घर के बाहर आयरन गेट व ग्रिल लगा था. गेट को गैस कटर से काट कर पुलिस को कुर्की जब्ती के लिए अंदर प्रवेश करना पड़ा़
राजमहल की तरह घर
शमीम के घर के भीतर का दृश्य किसी पांच सितारा होटल से कम नहीं था़ दो कमरों के मकान में बाहरी कमरे में सोफा, बिछावन, रिवॉल्विंग चेयर, टेबल, टीवी आदि रखा गया था़ पूरे घर में मार्बल व कारपेट बिछा था़ शमीम के बेडरूम में अत्याधुनिक पलंग, ड्रेसिंग टेबल, गोदरेज आलमीरा, सौंदर्य प्रसाधन के सामग्री पाये गय़े
नशीली दवा का मिला रैपर
कुर्की जब्ती के दौरान बेडरूम से दवा का खाली डब्बा मिला. इसे नशे के लिए वह सिमरत को दिया करता था़ सिमरत ने भी अपने बयान में इसका जिक्र किया था़ स्पास्मोप्रोक्सीवान प्लस नामक दवा के कारण ही सिमरत की स्थिति दयनीय बनी हुई है़
लॉकर की नहीं मिली चाबी
इस दौरान शमीम के कमरे में रखे गोदरेज के लॉकर की चाबी नहीं मिल पायी, जिसके चलते उस समय उसे नहीं खोला जा सका़ हालांकि डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने बताया कि चाबी नहीं मिलने की स्थिति में लॉकर को काट कर उसकी जांच की जायेगी़ ज्ञात हो कि सिमरत लॉकर में अपने पैसे व गहने होने की बात बताती रही है़ संवाद प्रेषण तक पुलिस कुर्की जब्ती में लगी हुई है़ गेट व ग्रिल सहित खिड़की दरवाजे भी निकालने की प्रक्रिया जारी है़
लोन का मिला कागजात
इस दौरान मिले कागजात से पता चला कि शमीम ने एसबीआइ ढाका से 4.53 लाख का आवासीय ऋण लिया था़ उक्त जमीन भी शमीम के नाम है़ अलबत्ता रजिस्ट्री के कागजात पर किसी भी गवाह का हस्ताक्षर नहीं पाया गया़
लोगों की जुटी भीड़
कुर्की जब्ती के लिए पुलिस के पहुंचते ही लोगों की भीड़ लग गयी़ सैकडों लोग आस-पास घर, खिड़कियों व छत से देखते रहे कि आखिर शमीम के घर से क्या मिलता है़
कुर्की जब्ती के दौरान उक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त इंस्पेक्टर उमेश चंद्र तिवारी, ढाका थानाध्यक्ष अशोक कुमार, स्पेशल टीम के अवधेश झा, घोड़ासहन थानाध्यक्ष राजेश कुमार, जीतना थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहित पुलिस बल के जवान उपस्थित थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement