विवाद : डीआइजी, डीएम व एसपी पहुंचे ढाका के फुलवरिया गांव, कैंप कर रही पुलिस
ढाका/सिकरहना : ढाका प्रखंड के फुलवरिया गांव में दो गुटों के बीच धार्मिक आयोजन को रोकने पर रविवार को दो गुटों में विवाद हो गया़ तनाव बढ़ते ही दोनों गुटों के लोग गोलबंद होने लग़े घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस अधिकारी सदल-बल घटनास्थलपर पहुंच़े
इस बीच उग्र लोगों को शांत कराने के क्रम में पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा़ इसी बीच सूचना मिलते ही घटनास्थल पर डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी सुनील कुमार सहित बेतिया के डीआइजी गोपाल प्रसाद व विधायक पवन जायसवाल पहुंच गय़े दोनों गुटों से वार्ता के बाद मामले को शांत कराया गया़ घटनास्थल पर जिला शांति समिति के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मवीर प्रसाद, सत्याशरण यादव, सरफ राज आलम, रालोसपा नेता रामपुकार सिन्हा, युवा जागरण मंच के जिला संयोजक धीरज जायसवाल, राजद नेता शम्स तबरेज, मुमताज आलम, विजय कुमार जायसवाल, मुन्ना शाही, पप्पू चौधरी सहित अन्य बुद्धिजीवी भी उपस्थित थे, जिन्होंने मामले को शांत कराने में अहम भूमिका निभायी़
क्या है घटना
फु लवरिया गांव में एक गुट द्वारा धार्मिक आयोजन शुरू किया गया, जिसका दूसरे गुट द्वारा विरोध जताया गया़ दूसरे गुट का कहना था कि उस स्थल पर धार्मिक आयोजन नहीं होना चाहिए़ विवाद बढ़ता चला गया और दोनों गुटों में तनाव उत्पन्न हो गया़ दोनों ओर से लोग गोलबंद होने लग़े
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ सिकरहना स्वपिAल, डीएसपी उमेश्वर चौधरी, थाना पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व समझा-बुझाकर मामले को शांत कराना चाहा़ लोग उग्र होते जा रहे थ़े स्थिति को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ा़
पहुंची सीआरपीएफ
घटना की सूचना मिलते ही डीएम व एसपी मोतिहारी से घटनास्थल पर पहुंच़े दूसरी ओर चंपारण रेंज के डीआइजी गोपाल प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंच गये, तब तक पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था़ कई थानों की पुलिस सहित सीआरपीएफ के जवान भी पहुंच चुके थ़े वहीं विधायक पवन जायसवाल भी घटनास्थल पर पहुंच गय़े ज्ञात हो कि फ ुलवरिया विधायक का गृह क्षेत्र है़
अधिकारियों ने की वार्ता
अधिकारियों ने दोनों गुटों के लोगों को बुला कर वार्ता की़ दोनों गुटों के बीच पूर्व से भूमि विवाद चल रहा था, जिसको लेकर पूर्व में वार्ता हुई थी़ डीएम ने दोनों गुटों के पांच-पांच लोगों को समझौता वार्ता पत्र के साथ सोमवार को मोतिहारी बुलाया है़ समझौता पत्र के अनुसार दोनों गुटों के बीच वार्ता की जायेगी़
गांव में रहेगी पुलिस
एक गुट द्वारा किया जा रहा धार्मिक अनुष्ठान सोमवार को दोपहर बाद समाप्त होगा़ इसे देखते हुए गांव में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है ताकि अवांछित घटना को रोक जा सके.
क्यों हुआ विरोध
उस धार्मिक स्थल के पास कब्रगाह है, जिसको लेकर पूर्व में दोनों गुटों के बीच वार्ता हुई थी़ दूसरे गुट के अनुसार उस स्थल पर पूर्व में धार्मिक आयोजन नहीं हुआ है़ इसलिए इसे रोका गया, जबकि एक गुट के अनुसार उस धार्मिक स्थल पर आयोजन किया गया है, जिससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए़
कहते हैं अधिकारी
डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि दोनों गुटों के बीच वार्ता हुई है़ मामलाशांत है़
तत्काल गांव में पुलिस कैंप कर रही है़ सोमवार को दोनों गुटों के लोगों से पुन: वार्ता कर मामले को सुलझा लिया जायेगा़
कहते हैं विधायक
विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि कुछ लोगों की गलतफ हमी के कारण विवाद हुआ है़ स्थिति सामान्य है़ कुछ लोग राजनीति से प्रेरित होकर मामले को तुल देने में लगे है़
दोनों गुटों में सदभाव है और भाईचारे के साथ रहते आ रहे हैं. आगे भी भाईचारा कायम रहेगा़