सुगौली : नगर पंचायत के बंगरा गांव की एक विवाहिता शोभा देवी (28) की ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए हत्या कर मामले को आत्म हत्या का रूप देने के लिए रेलवे लाइन पर शव को फेंक दिया. जिससे ट्रेन से उसका शव क्षत विक्षत पाया गया. घटना गुरुवार की देर रात की बतायी गयी है.
मृतका के भाई बेतिया निवासी राजन कुमार ने इसको लेकर थाना में आवेदन दिया है. इसमें बताया है कि उसकी बहन की शादी एक वर्ष पूर्व बंगरा गांव निवासी मुन्ना साह के पुत्र धमेंद्र कुमार साह के साथ हुई थी. शादी के बाद परिवार वाले रोजगार करने के लिए दहेज के रूप में एक लाख रुपये की मांग करने लगे.
तथा प्रताड़ित करने लगे. मामले में मृतक के भाई ने पति धमेंद्र साह, ससुर मुन्ना साह, सास रिंकु देवी, ननद पम्मी कुमार, देवर संतलाल कुमार को हत्यारोपित किया है. पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है. तथा प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.