30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक को बंधक बना जेसीबी लूटी

एक बाइक पर सवार होकर तीन की संख्या में आये थे बदमाश बदमाशों ने चालक को कोटवा खजुरिया में ले जाकर छोड़ा बैरिया के पास ही लूटी गयी थी डॉक्टर की कार अबतक कार को पुलिस नहींकर सकी है बरामद मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के बैरिया माई स्थान के पास रविवार रात करीब 11 बजे […]

एक बाइक पर सवार होकर तीन की संख्या में आये थे बदमाश

बदमाशों ने चालक को कोटवा खजुरिया में ले जाकर छोड़ा
बैरिया के पास ही लूटी गयी थी डॉक्टर की कार
अबतक कार को पुलिस नहींकर सकी है बरामद
मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के बैरिया माई स्थान के पास रविवार रात करीब 11 बजे बाइक सवार बदमाशों ने हथियार का भय दिखा चालक को बंधक बना जेसीबी लूट ली. बदमाश एक बाइक पर तीन की संख्या में थे. सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल की जांच की.
मामले को लेकर जेसीबी चालक घोड़ासहन के कोइरिया का संजीव कुमार सिंह ने थाना में आवेदन दिया है. बताया कि ऋषि बिल्डर के भितहां बेस कैंप से जेसीबी लेकर जीवधारा बेस कैंप जा रहा था. बैरिया माई स्थान के पास पहुंचा तो तीन बदमाश जेसीबी के आगे बाइक खड़ी कर दी. जेसीबी रोका तो बाइक से एक बदमाश ड्राइवर सीट पर आकर कनपट्टी पर पिस्तौल तान नीचे उतरने को कहा.
संजीव भयभीत होकर जेसीबी से नीचे उतर गया. एक बदमाश जेसीबी लेकर छतौनी की तरफ चला गया, जबकि दो बदमाश पिस्तौल की नोक पर चालक संजीव को बाइक पर बीच में बैठा रूलही की तरफ ले गये. कुछ समय बाद रूलही से वापस लौट बैरिया माई स्थान के पास नहर रोड होकर ग्रामीण इलाके के रास्ते खजुरिया के आसपास पहुंचे. वहां चालक को बाइक से उतार दोनों बदमाश फरार हो गये.
गश्ती पर निकली पुलिस को देख चालक उनके पास गया. पुलिस वालों को घटना की सूचना दी, उसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने बदमाशों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू की. थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि छतौनी इलाके के तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही बदमाशों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें