27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगरानी की छापेमारी के बाद कार्यालय में विरानगी

निगरानी से फरार शहाबुद्दीन विभाग का था विश्वासपात्र अनुमंडल के कार्यों को लेकर लोगों में पूर्व से रहा है आक्रोश ढाका (मोतिहारी) :निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम उर्दू अनुवादक शहाबुद्दीन को खोजने के साथ एसडीएम से कई बार संपर्क का प्रयास विफल रहा. रुपये लेने के दौरान विनय कुमार सिंह नाजिर निगरानी के हत्थे चढ़ […]

निगरानी से फरार शहाबुद्दीन विभाग का था विश्वासपात्र

अनुमंडल के कार्यों को लेकर लोगों में पूर्व से रहा है आक्रोश
ढाका (मोतिहारी) :निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम उर्दू अनुवादक शहाबुद्दीन को खोजने के साथ एसडीएम से कई बार संपर्क का प्रयास विफल रहा. रुपये लेने के दौरान विनय कुमार सिंह नाजिर निगरानी के हत्थे चढ़ गये.
इस खेल के पीछे 669/19 में कोर्ट में चल रहा 144 का मामला है. मामले में बुधवार को श्री सिंह की गिरफ्तारी हुई. उसके बाद गुरुवार को दूसरे दिन अनुमंडल कार्यालय में कई अधिकारी व कर्मी नहीं दिखे.
शहाबुद्दीन को कर्मी से लेकर आमलोग भी ढ़ूंढ़ रहे थे, लेकिन वह नजरों से ओझल था, इन सब खेल के पीछे एक वेंडर सह ताइद की भूमिका सुर्खियों में है, जिसके ईशारे में पूरा परिदृश्य तैयार किया गया. सूत्रों के अनुसार कागजात ठीक होने का दावा करते हुए उक्त वेंडर ने 10 हजार रुपये तक का ऑफर पक्ष में फैसला देने के लिए दिया था. बात नहीं बनी तो मामला निगरानी तक पहुंचा और ट्रैप की कार्रवाई हुई.
कहते हैं कि निगरानी के नजरों से फरार शहाबुद्दीन ही अनुमंडल के मुख्य कार्यों का लेखा-जोखा रखता था. कार्य के लिए भी दर व व्यक्ति निर्धारित था. आंकड़ों पर गौर करें तो मालिकाना हक के लिए किसी विधवा का पहचान बनाने के लिए 2500-25 हजार रुपया तक लिया जाता है. 144 में 25-50 हजार, 145 में 80-1 लाख रुपये.
इसके अलावा खाद्यान्न उठाव के समय प्रति क्विंटल 65 रुपये, प्रतिमाह पंजी जांच के लिए अनुमंडल के प्रखंडों में एमओ द्वारा सात से आठ हजार रुपया लिया जाता है. प्रखंडवार व्यक्ति निर्धारित है. चिरैया में चमही, घोड़ासहन में बालापुर, बनकटवा में गोविंदपुर और ढाका में बड़हरवा फतेहमहमद का व्यक्ति है, जो खाद्यान्न की डीलिंग कर शहाबुद्दीन से लेकर वरीय तक कार्य संपादन कराता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें