कार्रवाई : मधुबनी के विशेश्वर और विश्वनाथ को भेजा जेल
Advertisement
कोर्ट में बहाली के मास्टर माइंड समेत दो चढ़े निगरानी के हत्थे
कार्रवाई : मधुबनी के विशेश्वर और विश्वनाथ को भेजा जेल हस्ताक्षर जांच के दंडाधिकारी की हुई तैनाती फर्जी प्रमाणपत्र लेने वाले विश्वनाथ को जेल मोतिहारी :न्यायालय में फर्जी बहाली कराने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड विशेश्वर यादव व विश्वनाथ सिंह को निगरानी टीम ने पूछताछ के बाद बुधवार को केंद्रीय कारा मोतिहारी भेज दिया. निगरानी टीम […]
हस्ताक्षर जांच के दंडाधिकारी की हुई तैनाती
फर्जी प्रमाणपत्र लेने वाले विश्वनाथ को जेल
मोतिहारी :न्यायालय में फर्जी बहाली कराने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड विशेश्वर यादव व विश्वनाथ सिंह को निगरानी टीम ने पूछताछ के बाद बुधवार को केंद्रीय कारा मोतिहारी भेज दिया. निगरानी टीम ने गिरोह के दोनों मास्टर माइंड को जयनगर से गिरफ्तार किया है. विशेषवर यादव का एक और साथी मास्टर माइंड रामस्वार्थ यादव के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी कराया गया है.
इस गिरोह में जितने भी सक्रिय व बहाल अभ्यर्थी है. जांच में सामने आया है कि फर्जी तरीका से बहाल कर्मी व दलाल सभी मधुबनी जिला के जयनगर निवासी है. निगरानी के डीएसपी कामोद प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले में फर्जी ढंग से बहाल दिनेश यादव को जेल भेजा जा चुका है.
दिनेश द्वारा जयनगर में कांड संख्या 606/18 केस दर्ज कराया गया है. जिसमें विशेषवर यादव द्वारा कोर्ट में बहाली के नाम पर छह लाख रुपये लेने का आरोप है. कोर्ट के आदेश पर विशेषवर यादव से जब पूछताछ की गयी, तो कई चौकाने वाला तथ्य सामने आया. विशेषवर दर्जनों लोगों से बहाली के नाम पर लाखों रुपये का उगाही की है.
इनमें तीन मामला अबतक संज्ञान में आया है. विश्वनाथ सिंह ने भी कोर्ट में बहाली का फर्जी पत्र भेजा था, लेकिन दिनेश यादव की गिरफ्तारी के बाद फरार हो गया. मामले में विश्वनाथ सिंह का भी बयान दर्ज कर हस्ताक्षर की जांच की जायेगी. इसके लिए न्यायालय से दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मुख्य दलाल विशेषवार यादव की गिरफ्तारी के बाद गिरोह से जुड़े व फर्जी ढंग से विभिन्न कोर्ट में बहाल लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement