मामला नगर थाना क्षेत्र के नकछेद टोला का
Advertisement
महिला ने लगायी आग पुत्री व पति झुलसे
मामला नगर थाना क्षेत्र के नकछेद टोला का प्राथमिक उपचार के बाद मुजफ्फरपुर रेफर मोतिहारी : नगर थाना के नकछेद टोला में पारिवारिक विवाद को ले एक महिला आग में झुलस गयी. बचाने गये पति व बच्ची भी आग की चपेट में आकर झुल गये. स्थानीय लोगों ने तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल […]
प्राथमिक उपचार के बाद मुजफ्फरपुर रेफर
मोतिहारी : नगर थाना के नकछेद टोला में पारिवारिक विवाद को ले एक महिला आग में झुलस गयी. बचाने गये पति व बच्ची भी आग की चपेट में आकर झुल गये. स्थानीय लोगों ने तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देख मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया.
मिली जानकारी के नअुसार नकछेद टोला निवासी फिरोज खां की पत्नी सायरा खातून पारिवारिक विवाद के कारण आग के हवाले कर लिया. बचाने आये पति फिरोज खां व पुत्री मुस्कान भी आगे से झुलस गयी. डाॅ कमाल ने बताया कि महिला सायरा खातून 94 प्रतिशत झुलस गयी है. उसकी स्थिति काफी गंभीर है. हालांकि इस मामले में नगर थाना में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement