21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मच्छर से शहरवासियों को मिलेगी निजात

मोतिहारी : शहरवासियों के लिए मच्छर के प्रकोप से राहत मिलने वाली है. शहर में बढ़े मच्छरों के प्रकोप से निजात के लिए लारर्वा मारने वाली कैमिकल्स का छिड़काव किया जायेगा. फॉगिंग मशीन से केमिकल्स का छिड़काव होगा. इसको ले नप प्रशासन ने तैयारी पुरी कर ली है. बुधवार शाम से वार्डो में फॉगिंग शुरू […]

मोतिहारी : शहरवासियों के लिए मच्छर के प्रकोप से राहत मिलने वाली है. शहर में बढ़े मच्छरों के प्रकोप से निजात के लिए लारर्वा मारने वाली कैमिकल्स का छिड़काव किया जायेगा. फॉगिंग मशीन से केमिकल्स का छिड़काव होगा. इसको ले नप प्रशासन ने तैयारी पुरी कर ली है. बुधवार शाम से वार्डो में फॉगिंग शुरू होगी.

वार्डवार फौगिंग के लिए तिथि तय की गयी है. वही 38 वार्ड के नप क्षेत्र को दो सेक्टर में बांटा गया है. जोन ए में एक से 20 वार्ड एवं जोन बी में 12 से 38 नंबर के वार्ड को रखा गया है. प्रत्येक दिन दो वार्ड में फॉगिंग होगी. इसको ले वार्डवार तिथि तय की गयी है. वही फॉगिंग के लिए रूटचार्ट बनाये गये है. निधारित तिथि के अनुसार संबंधित वार्ड के गली-मुहल्लों में फॉगिंग मशीन की मदद से मच्छर मारने वाले कैमिकल्स का छिड़काव होगा.
इसके साथ ही मच्छर के लारर्वा मारने के लिए नाला में कैमिकल्स का छिड़काव किया जायेगा. इसको ले एजेंसी को कैमिकल्स उपलब्ध कराने की डिमांड की गयी है. जानकारी के मुताबिक नप प्रशासन के पास दो फॉगिंग मशीन उपलब्ध है. छिड़काव को ले दोनों फॉगिंग मशीनों को टेक्नली फिट कराया गया है. बताते चले कि कैमिकल्स के अभाव में पिछले कई माह से शहर में फॉगिंग ठप है. जिसके कारण शहर में मच्छरों के प्रकोप में वृद्धि हुई है.
पटना से मंगाये गये एक लाख के कैमिकल्स : शहर में फॉगिंग के लिए पटना से कैमिकल्स मंगाये गये है. पटना की एजेंसी से नप प्रशासन ने एक लाख रूपये की कैमिकल्स खरीदी है. बताया जाता है कि कैमिकल्स की डेंसिटी काफी हाई है. इसके छिड़काव से मच्छर के बढ़े प्रकोप पर हदतक अंकुश लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें