इंडो-नेपाल से जुड़ी योजनाओं में तेजी लाएं : डीएम
मोतिहारी : शहर के कचहरी चौक व बरियारपुर एनएच का राउंडिंग विकास होगा. इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है और पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश दे दिया गया है.
मंगलवार को समाहरणालय स्थित डाॅ राधाकृष्ण भवन के सभागार में हुई पथ निर्माण व ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े सड़कों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा में डीएम ने कहा कि राउंडिंग विकास समय की मांग है और इससे यातायात से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का समाधान हो जायेगा.
उन्होंने बरसात से पूर्व हर हाल में लिंक पथों की मरम्मत करा लेने का निर्देश कार्यपालक अभियंताओं को दिया और इस मामले में किसी भी तरह की खानापूर्ति नहीं करने को कहा. उन्होंने सड़कों का नियमित भ्रमण करने व कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया और इसके लिए एक बेहतर कार्ययोजना बनाकर काम करने की हिदायत दी.
उन्होंने योजनाओं का प्रतिवेदन मॉडल फॉरमेट में भरने व स्वीकृत, पूर्ण व अपूर्ण योजनाओं का पूरा ब्योरा देने का निर्देश दिया. इंडो-नेपाल योजना की बाबत विस्तार से जानकारी ली और लक्ष्य के अनुकूल कार्य करने की हिदायत दी. इस दौरान इंडो-नेपाल से जुड़ी योजनाओं में तेजी लाने की हिदायत दी.
पकड़ीदयाल पथ के निरीक्षण का निर्देश
जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को छतौनी-ढाका व छतौनी पकड़ीदयाल पथ का निरीक्षण करने व उसके जर्जर स्थिति का आकलन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि दोनों पथ काफी जर्जर हो गया है जिसका असर आवागमन व यात्रियों पर पड़ रहा है. जल्दी टूट रही सड़कों की बाबत विस्तार से जानकारी ली और शिकायतों से बचने की सलाह दी.