Advertisement
18 घंटे की देरी से पहुंची कोटा-पटना एक्सप्रेस
कई फास्ट ट्रेनें भी चल रहीं विलंब से ट्रेनों के लेट परिचालन से यात्रियों को परेशानी बक्सर : गरमी के साथ लू के थपेड़ों के बीच ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. देरी से परिचालन के कारण यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर ही इंतजार करना पड़ रहा है. इस दौरान भीषण गरमी […]
कई फास्ट ट्रेनें भी चल रहीं विलंब से
ट्रेनों के लेट परिचालन से यात्रियों को परेशानी
बक्सर : गरमी के साथ लू के थपेड़ों के बीच ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. देरी से परिचालन के कारण यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर ही इंतजार करना पड़ रहा है. इस दौरान भीषण गरमी से यात्री बेहाल हैं. लंबी दूरी की ट्रेनें 18 घंटे तक की देरी से चल रही हैं.
पिछले तीन दिनों से दर्जन भर ट्रेनें अपने नीयत समय पर नहीं आयी हैं. कई फास्ट ट्रेनों के लेट होने से इसका असर अन्य ट्रेन के परिचालन पर पड़ने लगा है. सुबह आठ बजे से ही आसमान से गरमी के रूप में आफत बरसना शुरू ही गयी है. बुधवार को लंबी दूरी की एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें काफी विलंब से बक्सर पहुंचीं. वहीं, कोटा से चल कर पटना जानेवाली कोटा-पटना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग 18 घंटे 30 मिनट की देरी से बक्सर स्टेशन पहुंची. यह ट्रेन मंगलवार को करीब चार बजे शाम में बक्सर स्टेशन पहुंचने वाली थी, लेकिन यह ट्रेन बुधवार की दोपहर करीब बारह बजे बक्सर स्टेशन पहुंची. इसके साथ ही कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 10 से लेकर 20 घंटे की देरी से बक्सर स्टेशन पहुंची.
रेलवे सूत्रों ने बताया कि गरमी के कारण पटरियों में खराबी की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. जिन्हें दुरुस्त कराने के लिए ट्रेनों को रोकना पड़ता है. कई ट्रेनों की स्पीड भी कम कर दी जाती है. इसके कारण ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ रहा है. रेल सूत्रों की मानें, तो 110 से 120 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों की गति आधी कर दी गयी है. ट्रेनों के लेट होने के कारण यात्रियों की परेशानी अभी से ही बढ़ने लगी है.
डाउन की लेट ट्रेनें
कोटा-पटना एक्सप्रेस 18 घंटे 31 मिनट
हावडा-अमृतसर एक्सप्रेस साढ़े 3 घंटे
तूफान एक्सप्रेस 3 घंटे
महानंदा एक्सप्रेस 7 घंटे 35 मिनट
अजिमाबाद एक्सप्रेस 05 घंटे
श्रमजीवी एक्सप्रेस 01 घंटे
पूर्वा एक्सप्रेस 09 घंटे
अप की लेट ट्रेनें समय
कुंभ एक्सप्रेस 2 घंटे
फरक्का एक्सप्रेस 3 घंटे
हावड़ा-मालदा टाउन स्पेशल 06 घंटे
ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस 05 घंटे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement