परेशानी. ट्रांसफाॅर्मर में आयी खराबी, बिजली बाधित
Advertisement
पेयजल के लिए मचा हाहाकार, परेशानी
परेशानी. ट्रांसफाॅर्मर में आयी खराबी, बिजली बाधित रात से बाधित है बिजली आपूर्ति, भीषण गरमी से जूझते रहे लोग डुमरांव : डुमरांव पावर ग्रिड में लगे 50 एमबीए के पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर में बुधवार की रात से ही खराबी आ गयी है. जिस कारण पिछले 20 घंटे से शहर के साथ ही अनुमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों […]
रात से बाधित है बिजली आपूर्ति, भीषण गरमी से जूझते रहे लोग
डुमरांव : डुमरांव पावर ग्रिड में लगे 50 एमबीए के पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर में बुधवार की रात से ही खराबी आ गयी है. जिस कारण पिछले 20 घंटे से शहर के साथ ही अनुमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली संकट गहरा गया है. बिजली के अभाव में इस भीषण गरमी में लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी पेयजल के लिए हो गयी है. पूरे दिन लोग पेयजल के लिए इधर-उधर दौड़ लगाते रहें. हालांकि खराब हुए पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर की मरम्मत के लिए तकनीशियनों की टीम डुमरांव पहुंच गयी है. मरम्मत कार्य शुरू भी हो गया है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक तकनीशियों को पावर ट्रांसफाॅर्मर में आयी खराबी को दूर करने में सफलता नहीं मिली थी. ग्रिड में लगे 20 एमबीए के ट्रांसफाॅर्मर से ही सभी फीडरों को बारी-बारी से बिजली आपूर्ति दी जा रही है.
बताया जाता है कि बुधवार की रात करीब 11 बजे ही पावर ट्रांसफाॅर्मर में खराबी आने से शहर की बिजली आपूर्ति रात डेढ़ बजे तक ठप रही. वहीं गुरुवार की सुबह से शाम तक बिजली आपूर्ति मात्र चंद मिनटों के लिए ही बहाल हो सकी. इधर गरमी अपने पूरे चरम पर है. लोगों को बिजली के अभाव में भीषण गरमी से जूझना पड़ा. सुबह से ही बिजली नहीं रहने से शहर में पेयजल के लिए हाहाकार मचा रहा. पावर ट्रांसफाॅर्मर में खराबी के कारण बिजली आपूर्ति ठप रहने से शहरवासी व्यवस्था को कोसते रहे. ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति और खराब थी. कई क्षेत्रों में तो बुधवार से ही बिजली के दर्शन नहीं हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement