24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 घंटे भी नहीं मिल रही है बिजली, उपभोक्ता परेशान

पावर ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या मंगलवार को भी कई इलाकों में बिजली गुल बक्सर : शहर को 12 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है. बिजली आ भी रही है, तो पावर ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता परेशान हैं. सोमवार को भी पूरे दिन बिजली गुल रही. मंगलवार को […]

पावर ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या

मंगलवार को भी कई इलाकों में बिजली गुल
बक्सर : शहर को 12 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है. बिजली आ भी रही है, तो पावर ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता परेशान हैं. सोमवार को भी पूरे दिन बिजली गुल रही. मंगलवार को भी यही हाल रहा. कई इलाकों में तो सुबह से कटी बिजली देर शाम तक नहीं आयी. ऊमस भरी गरमी में लोग बेचैन दिखे. बिजली विभाग की मनमानी के कारण उपभोक्ताओं में काफी रोष व्याप्त है. शाम के समय पावर कट से छात्रों को पढ़ाई करने के अलावा महिलाओं को खाना बनाने में परेशानी हुई. रात में भी बिजली कटने से लोगों को गरमी से परेशानी झेलनी पड़ रही है. स्थानीय लोगों ने विभाग से नियमित आपूर्ति की मांग की है.
24 घंटे बिजली आपूर्ति शहर में भी सपना : सरकार व विभाग द्वारा 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति किये जाने का दावा झूठा साबित हो रहा है. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी प्रत्यय अमृत ने अघोषित पावर कट पर रोक लगाने का निर्देश दिया था. इसके बाद भी बगैर सूचना अभियंताओं के स्तर से बिजली काटी जा रही है. इसकी शिकायत करने पर बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा इसे सुधार दिये जाने का सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. शहरवासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से सभी इलाकों में नियमित बिजली आपूर्ति कराने की मांग की है.
ग्रिड में मेंटेनेंस के कारण हुई समस्या
गरमी के कारण लोड शेडिंग ज्यादा है. उपभोक्ताओं के फ्यूज कॉल कम्प्लेन, तार में कार्बन पकड़ लेने या हवा के झोकों के कारण ट्रिपिंग की समस्या हो रही थी. इसलिए मंगलवार को मेंटेनेंस का कार्य हुआ. उपभोक्ताओं को परेशानी ना हो इसका ख्याल रखा जायेगा.
संतोष कुमार, कार्यपालक अभियंता, बक्सर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें