परेशानी. गहमर में दो घंटे रुकी रही ट्रेन
Advertisement
फरक्का का इंजन फेल, ट्रैक बाधित
परेशानी. गहमर में दो घंटे रुकी रही ट्रेन बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के गहमर स्टेशन पर एकाएक फरक्का एक्सप्रेस का इंजन ऑटो शटडाउन होने से खड़ी हो गयी. अप लाइन में फरक्का का इंजन फेल होने के कारण दो घंटे तक परिचालन बाधित रहा. इस दौरान कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं. मालगाड़ी के […]
बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के गहमर स्टेशन पर एकाएक फरक्का एक्सप्रेस का इंजन ऑटो शटडाउन होने से खड़ी हो गयी. अप लाइन में फरक्का का इंजन फेल होने के कारण दो घंटे तक परिचालन बाधित रहा. इस दौरान कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं. मालगाड़ी के इंजन को जोड़ कर ट्रेन को आगे की तरफ रवाना किया गया. दो घंटे तक ट्रेन रुकी रहने से यात्री परेशान रहे. पानी भी खत्म हो गयी, जिसके बाद यात्रियों ने बवाल किया.
इससे कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. जानकारी के अनुसार मालदा टाउन से चल कर दिल्ली तक जानेवाली फरक्का एक्सप्रेस जैसे ही गहमर स्टेशन पहुंची,उसका इंजन फेल कर गया. चालक ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी. इसके पहले इंजन बनाने का काफी प्रयास किया गया. इस दौरान पता चला कि इंजन में लो लू ऑयल नहीं था, जिसके बाद इंजन बंद हुआ. ट्रेन का परिचालन बाधित रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
पानी के लिए स्टेशन तक यात्रियों को पैदल जाना पड़ा. बाद में मालगाड़ी का इंजन लगाकर ट्रेन को आगे की तरफ रवाना किया गया. विदित हो कि एक सप्ताह पहले भी फरक्का एक्सप्रेस का पाली में इंजन फेल होने की वजह से दो घंटे तक अप लाइन का परिचालन बाधित रहा था.
मालगाड़ी के इंजन को जोड़कर ट्रेन को किया गया रवाना
पानी के लिए मचा हाहाकार, यात्री रहे परेशान
इसके पहले भी इन ट्रेनों का इंजन हुआ है फेल
10 मई 2017-बिक्रमशिला एक्सप्रेस का इंजन फेल
6 मई 2017-हावड़ा अमृतसर मेल का इंजन फेल
4 मई 2017-पटना-पुणे का इंजन फेल
20 जनवरी 2017 -टुड़ीगंज में पूर्वा एक्सप्रेस का इंजन फेल
26 दिसंबर 2016 -कामख्या गांधी धाम एक्सप्रेस का बक्सर में इंजन फेल
23 नवंबर 2016-नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस का इंजन फेल
7 जून 2016- चौसा में बांद्रा एक्सप्रेस का इंजन फेल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement