परेशानी. पावर ट्रिपिंग, लो वोल्टेज बनी समस्या, 15 घंटे भी मिलना मुश्किल
Advertisement
गरमी में चढ़ा बिजली का पारा
परेशानी. पावर ट्रिपिंग, लो वोल्टेज बनी समस्या, 15 घंटे भी मिलना मुश्किल बक्सर : शहरी क्षेत्र में पॉवर ट्रिपिंग, लो वोल्टेज व अनियमित बिजली आपूर्ति इस भीषण गरमी में करैला के नीम चढ़ने वाली कहावत हो गयी है. बिजली की आंखमिचौनी से उपभोक्ता परेशान हैं. बिजली विभाग की मनमानी के कारण बिना पूर्व सूचना के […]
बक्सर : शहरी क्षेत्र में पॉवर ट्रिपिंग, लो वोल्टेज व अनियमित बिजली आपूर्ति इस भीषण गरमी में करैला के नीम चढ़ने वाली कहावत हो गयी है. बिजली की आंखमिचौनी से उपभोक्ता परेशान हैं. बिजली विभाग की मनमानी के कारण बिना पूर्व सूचना के पॉवर कट से उपभोक्ताओं में काफी रोष है. दिन में बिजली गुल रहने से हाथ पंखा के सहारे लोग दिन काट रहे हैं. शाम के समय पावर कट से छात्रों को पढ़ाई करने के अलावा महिलाओं को खाना बनाने में परेशानी होती है.
रात में भी बिजली काटने से लोगों को गरमी से परेशानी होती है. विभाग से नियमित आपूर्ति की मांग की है. शहर के अस्पताल रोड पॉवर सब स्टेशन से ससमय आपूर्ति नहीं करने से इस इलाके के हजारों लोगों की नींद हराम हो गयी है. क्षेत्र में अनियमित रूप से बिजली आपूर्ति होने के कारण उपभोक्ता परेशानी महसूस कर रहे हैं. धोबीघाट, चीनी मिल, मालवीय नगर, चरित्रवन, सोहनी पट्टी, बुढनपुरवा, शिवपुरी, सिविल लाइन, बाबा नगर, नयी बाजार, पांडेय पट्टी, खलासी मोहल्ला, मुसाफिर गंज
, गजाधरगंज, मित्रलोक कॉलोनी, अशोक नगर, कलेक्ट्रेट रोड, न्यू काॅलोनी, जसनगर, एकता नगर, सिंह कॉलोनी, ब्रम्हर्षि नगर, रामनगर आदि इलाके में विद्युत की लचर व्यवस्था से लोगों में रोष भी व्याप्त है. उपभोक्ता ओंकार कुमार, शंकर केशरी, श्याम कुमार, सुधीर ठाकुर आदि बताते हैं कि इन क्षेत्रों में 15 घंटा भी बिजली की आपूर्ति नहीं की जाती है.
असमय बिजली का ससमय बिल, जले पर नमक : कॉलेज गेट, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, सुमेश्वर स्थान, आजादनगर, मलहचकिया, टीचर कॉलोनी, विश्वामित्र कॉलोनी आदि इलाके के लोगों को दोहरा दर्द है. इन इलाके के लोगों का आरोप है कि शाम होते ही बिजली कट जाती है फिर रात्रि के बारह बजे से एक बजे के बीच ही आती है
और सुबह होते-होते बिजली गुम हो जाती है. दिन में भी बिजली अनियमित समय में आती और जाती है. ऐसी परिस्थिति में जिन लोगों के पास इंवर्टर है वो भी जवाब दे देते हैं. रात को बिजली नहीं रहने से जहां लोगों को लालटेन या ढिबरी जलाकर अपना काम चलाना पड़ता है. वहीं बच्चों की पढ़ाई लिखाई बाधित होती है. जबकि बिजली कंपनी बिल हर माह भेजकर उपभोक्ताओं के जले पर नमक छिड़कने का काम करती है. लाचार उपभोक्ताओं को समय पर बिल जमा करना पड़ता है. बिजली का बिल भी बढ़ा-चढ़ाकर भेजा जाता है.
गरमी से बेहाल हैं शहरवासी, छात्रों को पढ़ाई में हो रही परेशानी
24 घंटे बिजली आपूर्ति शहर में भी सपना
सरकार व विभाग द्वारा 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति किये जाने का दावा झूठा साबित हो रहा है. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी प्रत्यय अमृत ने अघोषित पावर कट पर रोक लगाने का निर्देश दिया था. इसके बाद भी बगैर सूचना अभियंताओं के स्तर से बिजली काटी जा रही है. इसकी शिकायत करने पर बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा इसे सुधार दिये जाने का सिर्फ आश्वासन दिया जाता है.
लेकिन, सरकार का चौबीस घंटे बिजली मुहैया कराने का दावा हवा-हवाई बन कर रह गया है. जब शहर की जनता आज भी ढिबरी युग में जीने को विवश हैं तो ग्रामीण इलाके के विद्युत सप्लाइ का अंदाजा खुद लगाया जा सकता है. शहर वासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से सभी इलाके में नियमित बिजली आपूर्ति कराने की मांग की है.
लोडशेडिंग से समस्या
गरमी के कारण लोडशेडिंग ज्यादा है. उपभोक्ताओं के फ्यूज कॉल कम्प्लेन, तारों में कार्बन पकड़ लेने या हवा के झोकों के कारण ट्रिपिंग की समस्या हो रही है. शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल समाधान किया जा रहा है. उपभोक्ताओं को परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जायेगा.
संतोष कुमार, कार्यपालक अभियंता, बक्सर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement