चौसा : चौसा अंचल क्षेत्र के राजपुर थाना क्षेत्र स्थित सिकरौल गांव राजभर बस्ती में मंगलवार की रात खाना बनाते समय चूल्हे से निकली आग की चिनगारी से झोंपड़ीनुमा घर जल कर स्वाहा हो गया. जानकारी के अनुसार सिकरौल गांव के हृदय नरायण राजभर के घर में खाना बनाते समय चूल्हे से चिनगारी निकली और उसके झोंपड़ीनुमा घर में आग लग गयी
जब तक आसपास के लोग आग को बुझा पाते तब तक उसके घर में रखे खाद्यान्न,कपड़े व नकदी समेत करीब पचास हजार रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग बुझाने के दौरान गृहस्वामी हृदय नारायण की हाथ भी झुलस गया. जिसका उपचार चौसा पीएचसी में चल रहा है. अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह व मुखिया शहाबु नट मौके पर पहुंच कर क्षति का आकलन किया और आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली सहायता राशि प्रदान की गयी.