23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब सड़क पर उतरीं सेविकाएं तो थम गया शहर का यातायात

बक्सर : अपनी मांगों को लेकर सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका और सहायिकाओं ने जिला मुख्यालय की सड़कों पर जम कर प्रदर्शन कीं. ज्योति प्रकाश चौक के समीप सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. जेल भरो अभियान कार्यक्रम के तहत सड़क पर सेविका और सहायिकाएं उतरी हुईं थीं. जगह-जगह सड़क जाम रहने […]

बक्सर : अपनी मांगों को लेकर सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका और सहायिकाओं ने जिला मुख्यालय की सड़कों पर जम कर प्रदर्शन कीं. ज्योति प्रकाश चौक के समीप सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. जेल भरो अभियान कार्यक्रम के तहत सड़क पर सेविका और सहायिकाएं उतरी हुईं थीं. जगह-जगह सड़क जाम रहने के कारण यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सैकड़ों की संख्या में महिलाओं को गिरफ्तार किया गया,

जिसके बाद देर शाम उन्हें रिहा कर दिया गया. इस दौरान सेविका और सहायिकाएं तीन हजार में दम नहीं, 18 हजार से कम नहीं सहित कई तरह के नारे लगा रही थीं. इस दौरान सेविका और सहायिकाओं ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कीं. वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जब तक इनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तब तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा.

ज्योति चौक को किया जाम
सेविका व सहायिकाओं ने ज्योति चौक पहुंच कर मुख्य पथ को जाम कर दिया. इस दौरान सदर एसडीओ गौतम कुमार ने एक साथ सेविका-सहायिकाओं को गिरफ्तार कर लिया. बाद में रिहा कर दिया गया. सेविकाओं का कहना था कि सरकार द्वारा बार-बार सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन आज तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें