डुमरांव : शहीद विश्वंभर सिंह स्मृति अंतरराज्यीय फुटबाॅल प्रतियोगिता के बी ग्रुप का दूसरा सेमी फाइनल मैच शनिवार को हैदराबाद आर्मी बनाम पदारौना मऊ के बीच खेला गया, जिसमें हैदराबाद आर्मी की टीम ने पदरौना को 1-0 से रोमांचक मैच में पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मैच आज रविवार को पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी धनबाद की टीम से होगा. मैच का उद्घाटन प्रभारी डीएम सह डीडीसी मो. मोबीन अली अंसारी ने किया. इससे पहले उन्होंने शहीद विश्वंभर सिंह के
चित्र पर माल्यार्पण कर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मैच शुरू होते ही हैदराबाद आर्मी की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. मैच में एक मात्र गोल हैदराबाद टीम के 19 नंबर जर्सी के खिलाड़ी ने किया. इस प्रदर्शन से उसे मैन आॅफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच में जनार्दन यादव, प्रदीप सरकार तथा हरेंद्र कुमार ने रेफरी की. जबकि इस्लाम अंसारी तथा भगवती प्रसाद ने उद्घोषक की भूमिका में रहे. मैच को संपन्न कराने में आयोजक संत जान सेकेंडरी स्कूल के निदेशक रमेश सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, राज सिंह, मनोज सिंह उर्फ टेल्हा सिंह, अजीत पाल सिंह, ब्रह्मा ठाकुर, अजीत सिंह आदि भूमिका सराहनीय रहीं.