Advertisement
राजपुर में बेलगाम ट्रैक्टर ने छात्र को रौंदा
अधिकारियों के साथ भी ग्रामीणों की हुई झड़प, काफी मशक्कत के बाद हटा जाम राजपुर :राजपुर में बेलगाम ट्रैक्टर ने एक छात्र को रौंद डाला, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. हादसा ईसापुर-परसथुआ मुख्य मार्ग पर मगरांव पुल के पास हुई. घटना के बाद ट्रैक्टरचालक वाहन सहित भागने में सफल रहे. इस हादसे […]
अधिकारियों के साथ भी ग्रामीणों की हुई झड़प, काफी मशक्कत के बाद हटा जाम
राजपुर :राजपुर में बेलगाम ट्रैक्टर ने एक छात्र को रौंद डाला, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. हादसा ईसापुर-परसथुआ मुख्य मार्ग पर मगरांव पुल के पास हुई. घटना के बाद ट्रैक्टरचालक वाहन सहित भागने में सफल रहे. इस हादसे की सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतर आये. मुआवजे की मांग करते हुए शव के साथ प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दिये.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों के साथ भी ग्रामीणों की नोकझोंक हुई. हालांकि अधिकारियों ने संयम दिखाते हुए समझा बुझा कर जाम को हटाया. जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के मगरांव गांव निवासी राजेंद्र राम का 12 वर्षीय पुत्र प्रताप कुमार अपने साथियों के साथ मगरांव पुल के समीप खेलने जा रहा था. इसी दौरान तेज गति से आ रही ट्रैक्टर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर यातायात को ठप कर दिया. तीन घंटे तक मुख्य मार्ग जाम रहने के कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राकेश कुमार और बीडीओ अजय कुमार सिंह ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, जिसके बाद जाम को हटाया गया. बीडीओ ने पारिवारिक लाभ के तहत मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. जबकि मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता आनंद प्रकाश सिंह की तरफ से एक हजार रुपये की नकद राशि दी. इसके बाद भी ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे, जिसके कारण लगभग तीन घंटे तक जाम लगा रहा़
इसके बाद थानाध्यक्ष राकेश कुमार अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ के बाद ट्रैक्टर मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी, लेकिन ग्रामीण मालिक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे़ वहीं, इस मौके पर मौजूद पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीनदयाल कुशवाहा, मुखिया शैलेंद्र सिंह, सरपंच संजय सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता आनंद प्रकाश सिंह अादि ने ग्रामीणों को समझाया. इसके बाद जाकर जाम को हटाया गया़ इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया़
पल भर में खुशियां मातम में बदली
इस ह्रदय विदारक घटना के बाद मौके पर पहुंची मां पूनम देवी का रोते-रोते बुरा हाल हो गया़ वह बार-बार दहाड़ मारकर रो रही थी कि अब कइसे जीअब. वहीं, इसकी मां की चीत्कार सुनते ही हर किसी का ह्रदय कुछ पल के लिए रूक जा रहा था़ महिलाओं में चर्चा का विषय बना हुआ था कि इस मां के दो ही पुत्र हैं, जिसमें एक चिराग बुझ गया. जबकि पिता राजेंद्र राम बाहर में रहकर कबाड़ की दुकान चलाते हैं. इस घटना की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया़ सभी दलित बस्ती के पुरुष से लेकर महिलाओं तक रोड पर आ गये. वहीं, गांव में कई जगहों पर रखे सरस्वती पूजा में भी उदासी छा गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement