28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ अभ्यर्थियों से लिया गया सहमति पत्र

बक्सर : शुक्रवार को नगर के एमपी हाइस्कूल में नगर पर्षद शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पूरी हुई. मेरिट लिस्ट में अभ्यर्थियों से सहमति पत्र लिया गया. माध्यमिक में कुल छह अभ्यर्थियों से संस्कृत और अंगरेजी विषयों में नियोजन को लेकर सहमति पत्र लिया गया. वहीं, नगर पर्षद उच्च माध्यमिक में मनोविज्ञान और हिंदी विषय में […]

बक्सर : शुक्रवार को नगर के एमपी हाइस्कूल में नगर पर्षद शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पूरी हुई. मेरिट लिस्ट में अभ्यर्थियों से सहमति पत्र लिया गया. माध्यमिक में कुल छह अभ्यर्थियों से संस्कृत और अंगरेजी विषयों में नियोजन को लेकर सहमति पत्र लिया गया. वहीं, नगर पर्षद उच्च माध्यमिक में मनोविज्ञान और हिंदी विषय में कुल दो अभ्यर्थियों को मनोविज्ञान एवं हिंदी में नियोजन की अंतिम प्रक्रिया संपन्न हुई.
अब केवल अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया जायेगा. नियोजन पत्र बांटने के लिए कोई तिथि घोषित नहीं की गयी है. हालांकि दो से तीन दिनों में नियोजन पत्र भी बांट दिया जायेगा. इधर, जिला पर्षद के शिक्षक नियोजन के तहत बंटनेवाले नियोजन पत्र तिथि रद्द कर दी गयी है, जिससे दूर-दराज से आये अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हुई. हालांकि जिला पर्षद नियोजन की बैठक में आवेदनों की पुन: जांच कराने बाद जिला पर्षद शिक्षक नियोजन पर फिलहाल ग्रहण लग गया है.
माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों की हुई काउंसेलिंग : डुमरांव. नगर पर्षद स्थित सभागार में शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षक नियोजन के पांचवें चरण के तहत शिक्षक पात्रता परीक्षा पास शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग हुई. नगर पर्षद नियोजन इकाई द्वारा कराये गये काउंसेलिंग में शिक्षक अभ्यर्थियों ने बारी-बारी से अपने कागजात की जांच करायी. नगर के हाइ स्कूलों के लिए विभिन्न विषयों के लिए हुई काउंसेलिंग के बाद सात फरवरी को चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियोजनपत्र का वितरण किया जायेगा.
नियोजन पदाधिकारी के अनुसार सामाजिक विज्ञान विषय के लिए नगर पर्षद में 6 रिक्तियां हैं, जिसके के लिए 51 आवेदन जमा हुए थे, जिसमें मात्र पांच अभ्यर्थियों ने काउंसेलिंग करायी. विज्ञान में तीन सीट, गृह विज्ञान में दो, हिंदी में एक पद के लिए अभ्यर्थियों ने काउंसेलिंग करायी. अंगरेजी, गणित व संगीत विषयों के लिए एक भी अभ्यर्थी उपस्थित नहीं रहे. इस आशय की जानकारी देते हुए नगर पर्षद नियोजन इकाई के प्रभारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि काउंसेलिंग के बाद चयनित अभ्यर्थियों को सात फरवरी को नगर पर्षद कार्यालय में नियोजन पत्र वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें