हिम्मत गन प्वाइंट पर घंटों बंधक बना डकैतों ने की लूटपाट
Advertisement
गोली लगने के बाद भी लड़ा संजय
हिम्मत गन प्वाइंट पर घंटों बंधक बना डकैतों ने की लूटपाट बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी मुहल्ले में लगभग दो बजे के आसपास डकैतों ने संजय कुमार यादव के घर पर हमला बोल दिया. हथियारों से लैस डकैतों ने गन प्वाइंट पर गृहस्वामी और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया. बंधक बनाने के […]
बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी मुहल्ले में लगभग दो बजे के आसपास डकैतों ने संजय कुमार यादव के घर पर हमला बोल दिया. हथियारों से लैस डकैतों ने गन प्वाइंट पर गृहस्वामी और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया. बंधक बनाने के बाद डकैतों ने एक घंटे तक घर में लूटपाट की. डकैत लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो रहे थे. इसी दौरान संजय डकैतों से जा भिड़ा. गोली लगने के बाद भी संजय डकैतों से लड़ता रहा.
पति को लड़ते देख डकैतों से गीता भी जा भिड़ी. जिसके बाद डकैतों ने धारदार हथियार से मारकर गीता को जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद डकैत हथियार लहराते हुए फरार हो गये. हालांकि संजय की दिलेरी को देखकर डकैत कई सामान अपने साथ नहीं ले जा पाये और कई सामान को खेतों में ही फेंक कर फरार हो गये.घटना में शामिल डकैतों को पकड़ने के लिए पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद लेगी.
छत के सहारे घर में घुसे डकैत : पांच की संख्या में आये डकैत बाहर से सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़े, जिसके बाद वो आंगन में उतर कर लूटपाट करनी शुरू कर दी. इस दौरान गृहस्वामी की पत्नी गीता देवी की नींद टूटी तो डकैतों ने उसे हथियार के बल पर बंधक बना लिया. वहीं, मारपीट कर संजय और उनकी पत्नी को जख्मी कर दिया. उसके बाद लुटेरों ने एक-एक कर सभी घरों में रखे सामान और नकदी तथा आभूषण लूट लिये.
आधा घंटा के अंदर ही पहुंच गयी पुलिस : एक घंटे तक डकैत लूटपाट करते रहे. इसकी भनक मुहल्ले के लोगों को तनिक भी नहीं लगी. वारदात को अंजाम देने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही आधा घंटा के अंदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और इलाके को चारों तरफ से सील कर दिया. फिर भी डकैत भागने में सफल रहे.
डकैतों के डर से डेढ़ घंटे तक खाट के नीचे छुपे रहे बच्चे : बच्चों ने जब मां-बाप को बंधक बनाये देखा, तो उनका धैर्य जवाब दे गया और डकैतों की नजरों से बचने के लिए दोनों भाई खाट के नीचे छुप गये. हालांकि परिजनों का कहना है कि बच्चों को भी डकैतों ने पीटा है. अभी भी बच्चों के आंखों में साफ-साफ दहशत दिख रहा था. बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
कच्छा-बनियान गिरोह पर पुलिस का शक गहराया : डकैती के पीछे पुलिस का शक कच्छा-बनियान गिरोह पर है. इसके साथ ही कई बिंदुओं पर इसकी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, उसमें कच्छा-बनियान गिरोह के सदस्यों का भी हाथ हो सकता है. हालांकि हाल के दिनों में कच्छा-बनियान गिरोह के कई सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement