60 लाख रुपये आंकी जा रही कीमत
Advertisement
असम से लायी गयी थी 14 क्विंटल गांजे की खेप, दो धराये
60 लाख रुपये आंकी जा रही कीमत बक्सर के बलिहार से जुड़े गांजा तस्करी के तार बक्सर/सिमरी : बक्सर पुलिस की सक्रियता से गांजा तस्करों को एक बार फिर झटका लगा है. तस्करी के मंसूबे को बेनकाब करते हुए बक्सर पुलिस ने गांजे की एक बड़ी खेप को कंटेनर से बरामद कर लिया. बरामद गांजे […]
बक्सर के बलिहार से जुड़े गांजा तस्करी के तार
बक्सर/सिमरी : बक्सर पुलिस की सक्रियता से गांजा तस्करों को एक बार फिर झटका लगा है. तस्करी के मंसूबे को बेनकाब करते हुए बक्सर पुलिस ने गांजे की एक बड़ी खेप को कंटेनर से बरामद कर लिया. बरामद गांजे की कीमत बाजार में 60 लाख रुपये आंकी जा रही है. इस दौरान दो तस्करों को भी पुलिस ने धर दबोचा है. पकड़े गये तस्कर यूपी के मुरादाबाद के बताये जाते हैं. इसको लेकर डुमरांव डीएसपी कमलापति सिंह ने बुधवार को सिमरी थाना में प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता के दौरान डीएसपी ने बताया कि गांजा असम से तस्करी के लिए बक्सर के बलिहार लाया जा रहा था. पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर गांजा तस्करी में शामिल तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि एसपी उपेंद्र शर्मा के निर्देश पर सिमरी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था.
जिसके बाद टीम ने एक हरियाणा नंबर की कंटेनर को पकड़ा. जहां से कंटेनर के गुप्त केबिन से 14 क्विंटल गांजा के 94 पैकेट बरामद हुए. इसके साथ ही गाड़ी में 2 नंबर प्लेट भी मिले हैं. जो तस्कर अपनी सुविधा के अनुसार नंबर चेंज कर बॉर्डर पार करा लेते हैं.
बरामद गांजा के तार जुड़े बलिहार से : डीएसपी ने बताया कि पकड़े गये आदिल अली उर्फ गुड्डू सैनी तथा हरे कृष्णा कानू ने पूछताछ के दौरान बताया कि गांजा असम से लेकर बलिहार निवासी सिंकू सिंह के यहां देना था. जहां से गांजे की खेप अलग-अलग तस्करों को दी जानी थी. पुलिस को देखते ही चार लोग कंटेनर से उतर कर फरार हो गये. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि गांजा की कीमत बाजार में 60 लाख रुपये के आसपास आंकी जा रही है. डीएसपी ने कहा कि पकड़े गये दोनों तस्करों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस को अनुमान है कि इसके पहले भी ये दोनों गांजा तस्करी में शामिल रह चुके हैं. इसके लिए यूपी के मुरादाबाद पुलिस से संपर्क किया जा रहा है.
तस्करों की संपत्ति होगी जब्त
गांजा तस्करी में शामिल तस्करों की संपत्ति जब्त होगी. पूछताछ के दौरान तस्करों ने जिन लोगों के नाम बताये हैं. उनकी संपत्ति को जब्त करने को लेकर आर्थिक अपराध इकाई को लिखा जायेगा. डीएसपी ने बताया कि गांजे को ऐसे पैक किया गया था कि देखने में किसी प्रकार का कागज का बंडल लग रहा था. तस्करों ने इसके लिए जब्त कंटेनर में एक गुप्त हाल भी बनाया था जो ड्राइवर के पास सीट वाली जगह से संचालित होता था.
कई सफेदपोश भी पुलिस के रडार पर : पूछताछ के दौरान तस्करों ने धंधे में शामिल कई लोगों के नाम बताये हैं. इसमें कुछ सफेदपोश भी शामिल हैं. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर एक टीम का गठन किया गया है. टीम द्वारा तस्करों की निशानदेही पर इस धंधे में शामिल सफेदपोशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. पुलिस जल्द ही इन सफेदपोशों को बेनकाब करेगी.
बरामद मोबाइल से खुलेगी कई लोगों की जन्म कुंडली : गिरफ्तार तस्करों के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. जिनका सीडीआर निकालने में पुलिस जुटी हुई है. सीडीआर निकलने के बाद कई लोगों की जन्म कुंडली खुल कर सामने आ जायेगी. डीएसपी ने बताया कि सीडीआर आने के बाद कई और लोगों से पूछताछ की जायेगी.
तस्करी का ऐसे तरीके देख हैरान रह जायेंगे आप : तस्कर तस्करी के लिए कई नायाब तरीके अपना रहे हैं. तस्करों के तरीके को देख कर आप हैरान रह जायेंगे. गांजा तस्कर इसके लिए बकायदा कुरियर को काम में लगाते हैं. इसमें अधिकांशत: वाहन कंटेनर ही होता है. कुरियर को गांजा पहुंचाने के एवज में एक तय राशि दी जाती है. प्राय: कुरियर को यह पता नहीं होता है कि कंटेनर में रखा सामान क्या है? और वह तस्करों की जाल में फंस कर पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं.
टीम में शामिल सभी सदस्यों को किया जायेगा पुरस्कृत : डीएसपी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर सिमरी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम में एसआइ अशोक सिंह के अलावा डीआइयू के साथ-साथ पुलिस बल के जवान को रखा गया था. टीम के सभी सदस्यों को पुरस्कृत करने के लिए मुख्यालय को लिखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement