बक्सर : नगर पर्षद का आरक्षण रोस्टर जारी हो गया है. आरक्षण रोस्टर जारी होते ही पार्षदों की धड़कने तेज हो गयी हैं. पार्षद चुनाव की तैयारी में लग गये हैं. हालांकि नये आरक्षण रोस्टर के अनुसार कई पार्षदों को चुनाव लड़ने के लिए अपना क्षेत्र बदलना पड़ेगा. मुख्य पार्षद शकुंतला देवी का वार्ड नंबर तीन सामान्य से अति पिछड़ा महिला में शामिल हो गया है. वहीं, उपमुख्य पार्षद इफ्तेखार अहमद का वार्ड 26 भी अति पिछड़ा महिला से सामान्य महिला में शामिल हो गया है.
इसके अलावे वार्ड 19 व 20 को छोड़कर अन्य वार्डों में भी सीट बदल गये हैं. ऐसे में पार्षद नयी जमीन तलाशने में लग गये हैं. दूसरी तरफ वैसे भी पार्षद जो इस बार चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे, उन्हें भी मनसौदे पर पुन: विचार करना होगा. नये रोस्टर में महिलाओं की एक घटी है. पिछली बार जहां 17 महिला सीट थी, तो इस बार महिलाओं को 16 सीटें दी गयी हैं, जिसमें 12 सामान्य, अतिपिछड़ा महिला 03 और अनुसूचित महिला को 01 सीट दिया गया है. आरक्षण रोस्टर आने के बाद पार्षद चुनाव की तैयारी में लग गये हैं. लोगों से मिलने-जुलने का काम भी शुरू हो गया है.