इटाढ़ी : इटाढ़ी पुलिस की सक्रियता से अपराध की घटना होते-होते टल गयी. मंगलवार को अपराध की योजना बनाते एक अपराधी को पुलिस ने हकीमपुर से धर दबोचा. पकड़े गये अपराधी के पास से पुलिस को एक देशी कट्टा तथा दो कारतूस मिले हैं. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर उसके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. पकड़े गये अपराधी पर कई मामले दर्ज हैं और पुलिस को उसकी वर्षों से तलाश थी. इस संबंध में इटाढ़ी थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि सूचना मिली थी
कि किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए संजय सिंह उर्फ गुड्डू सिंह गिरोह के सदस्य हकीमपुर में इकट्ठा हो रहे हैं. सूचना मिलने के साथ ही टीम गठित कर सोमवार की देर रात छापेमारी की गयी, जहां से संजय सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि उसके साथी अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गये. उन्होंने बताया कि संजय सिंह पर कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी. इधर, पुलिस यह जानने में जुटी है कि आखिर किस तरह के अपराध की योजना गिरोह के सदस्य बना रहे थे. इटाढ़ी पुलिस के लिए संजय सिंह की गिरफ्तारी एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.