क्राइम मीटिंग में एसपी ने अपराध नियंत्रण को ले दिये कई टिप्स
Advertisement
फरार हुए कैदियों पर पुलिस की पैनी नजर
क्राइम मीटिंग में एसपी ने अपराध नियंत्रण को ले दिये कई टिप्स बक्सर : बक्सर सेंट्रल जेल से फरार हुए कैदियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने कहा कि […]
बक्सर : बक्सर सेंट्रल जेल से फरार हुए कैदियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने कहा कि हरहाल में जल्द-से-जल्द फरार हुए कैदियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में होनेवाले छोटी-बड़ी घटनाओं पर पैनी नजर रखें तथा इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को तुरंत दें, ताकि विधि-व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न हो सके. वहीं, क्राइम मीटिंग के दौरान अपराध नियंत्रण को लेकर थानाध्यक्षों को कई टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि हर हाल में अपराध पर अंकुश लगना चाहिए, ताकि आम आदमियों के बीच कानून का राज बना रहे. एसपी ने कहा कि कार्यों में लापरवाही बरतनेवाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा.
वहीं, 26 जनवरी की तैयारी को लेकर भी कई तरह के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में जमानत पर रिहा हुए अपराधियों पर पुलिस पैनी नजर रखें. इसके साथ ही अपने क्षेत्र में नियमित रूप से चेकिंग अभियान थानाध्यक्ष चलाएं. वहीं, शराब को लेकर पूर्व के धंधे में संलिप्त कारोबारियों पर भी पैनी नजर रखा जाये. एसपी ने कहा कि दोषी किसी भी हाल में कानून का फायदा न उठा सकें इस पर ध्यान दें. इस मौके पर एएसपी शैशव यादव, नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल, जितेंद्र कुमार, शमीम अहमद, राजीव रंजन, आदित्य कुमार, राकेश कुमार समेत कई थानाध्यक्ष एवं सर्किल इंस्पेक्टर उपस्थित थे.
गणेश बने बक्सर के, तो राजेश बने डुमरांव के सर्किल इंस्पेक्टर
विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने गणेश कुमार राम को बक्सर का सर्किल इंस्पेक्टर बनाया है. वहीं, डुमरांव का राजेश कुमार को सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है. विदित हो कि ये दोनों अधिकारी पुलिस लाइन में कार्यरत थे. इसके साथ ही 24 घंटे के अंदर योगदान करने का निर्देश दिया गया है.
इटाढ़ी : इटाढ़ी पुलिस की सक्रियता से अपराध की घटना होते-होते टल गयी. मंगलवार को अपराध की योजना बनाते एक अपराधी को पुलिस ने हकीमपुर से धर दबोचा. पकड़े गये अपराधी के पास से पुलिस को एक देशी कट्टा तथा दो कारतूस मिले हैं. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर उसके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. पकड़े गये अपराधी पर कई मामले दर्ज हैं और पुलिस को उसकी वर्षों से तलाश थी. इस संबंध में इटाढ़ी थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि सूचना मिली थी कि किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए संजय सिंह उर्फ गुड्डू सिंह गिरोह के सदस्य हकीमपुर में इकट्ठा हो रहे हैं.
सूचना मिलने के साथ ही टीम गठित कर सोमवार की देर रात छापेमारी की गयी, जहां से संजय सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि उसके साथी अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गये. उन्होंने बताया कि संजय सिंह पर कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी. इधर, पुलिस यह जानने में जुटी है कि आखिर किस तरह के अपराध की योजना गिरोह के सदस्य बना रहे थे. इटाढ़ी पुलिस के लिए संजय सिंह की गिरफ्तारी एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.
छत पर चढ़ने पर छात्राओं को वार्डेन ने पीटा, रोष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement