कामेश्वर राय समेत 11 लोग बनाये गये नामजद
Advertisement
क्लर्क हत्याकांड में प्राचार्य के बयान पर प्राथमिकी
कामेश्वर राय समेत 11 लोग बनाये गये नामजद बक्सर : एलबीटी कॉलेज के क्लर्क नवीन राय की हत्या के मामले में कॉलेज के प्राचार्य नर्वदेश्वर राय के बयान पर 11 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके साथ ही पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. अब तक किसी […]
बक्सर : एलबीटी कॉलेज के क्लर्क नवीन राय की हत्या के मामले में कॉलेज के प्राचार्य नर्वदेश्वर राय के बयान पर 11 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके साथ ही पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि 31 दिसंबर को हथियार बंद लोगों ने कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़की दीयां गांव निवासी सुरेश राय के पुत्र नवीन राय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. नवीन राय अपने प्राचार्य चाचा नर्वदेश्वर राय से मिल कर गांव जा रहा था. इस घटना के बाद प्राचार्य द्वारा कामेश्वर राय समेत 11 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने बताया कि मामला कॉलेज से जुड़ा विवाद बताया जाता है. फिलहाल पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
इन लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
कॉलेज के क्लर्क नवीन राय के हत्या के मामले में कामेश्वर राय, पंकज राय, राजेश शर्मा, नरेंद्र प्रसाद राय, अवधेश प्रसाद, रासबिहारी राय, राम आशीष राय, पारसनाथ पांडेय, राकेश पांडेय, संजय पांडेय और सियाराम राय समेत 11 लोगों को नामजद बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement