22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ तीन गिरफ्तार

डुमरांव़ : मद्य निषेध दिवस पर अनुमंडल पुलिस ने नशाबंदी के खिलाफ दलित व अन्य टोलों के लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने का संकल्प लिया. वहीं, दूसरी ओर शराब के कारोबारी शराब की खेप पहुंचाने में मशगूल रहे. शनिवार की देर शाम नया भोजपुर ओपी पुलिस ने आॅटो पर ले जा रहे […]

डुमरांव़ : मद्य निषेध दिवस पर अनुमंडल पुलिस ने नशाबंदी के खिलाफ दलित व अन्य टोलों के लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने का संकल्प लिया. वहीं, दूसरी ओर शराब के कारोबारी शराब की खेप पहुंचाने में मशगूल रहे.

शनिवार की देर शाम नया भोजपुर ओपी पुलिस ने आॅटो पर ले जा रहे तीन लीटर देशी शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ तीनों आरोपित पुराना भोजपुर गांव के संजय चौधरी, सुनील चौधरी व धन्नू चौधरी बताये जाते है़ं पुलिस ने मौके से ऑटो को भी जब्त कर लिया है़ थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की बिहिया से ऑटो पर शराब लेकर तस्कर सिमरी के मंझवारी गांव जा रहे है़ं सूचना मिलते ही पुलिस सड़कों पर अपना जाल बिछा दी. पुराना भोजपुर चौक से जैसे ही ऑटो आगे बढ़ा तस्कर पुलिस को देख ऑटो को तेज रफ्तार में कर दिये. भोजपुर से तीन किलोमीटर दूर पुलिस ने विशेश्वर कुशवाहा डेरा के समीप आॅटो को पकड़ लिया़
तलाशी के दौरान ऑटो से तीन लीटर देशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ पुलिस ने बताया कि तस्करों ने शराब की खेप किन-किन जगहों पर दिया है़ इसकी शिनाख्त की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें