बक्सर : एमडीएम के चावल में घोटाले को लेकर स्थापना के डीपीओ समेत चार अधिकारियों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस किया गया है. जिलाधिकारी रमण कुमार के निर्देश पर एमडीएम के प्रभारी डीपीओ मो. सइद अंसारी को चारों अधिकारियों पर केस दर्ज कराया. मामले को लेकर बताया जाता है कि मामला वर्ष 2010 में राजपुर प्रखंड में एमडीएम के चार सौ ¨क्विंटल चावल के सड़ने का मामला प्रकाश में आया था. इस मामले में तत्कालीन विभाग के एक अधिकारी रमेश पासवान ने मामले को लोकायुक्त में भेजा था. जब मामले की जांच करायी गयी, तो उक्त अधिकारी पर लगाये गये आरोप सही पाये गये,
जिसमें पांडेय द्वारा प्रभार देर से देने का आरोप भी शामिल था. इसके साथ ही चार सौ ¨क्विंटल चावल सड़ने के लिए इन चारों अधिकारियों को दोषी पाया गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने यह कदम उठाया है. आरोपित अधिकारियों में डीपीओ स्थापना विनायक पांडेय समेत तत्कालीन विभाग के अधिकारी व वर्तमान में तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रवींद्र प्रसाद, औरंगाबाद जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम और गया के कार्यक्रम पदाधिकारी सुरेश कुमार ¨सिंह शामिल हैं. एमडीएम प्रभारी ने केस दर्ज करने के लिए सर्टिफिकेट अफसर अरुण कुमार ¨सिंह को आवेदन सौंप दिया है.