डुमरांव : नया भोजपुर ओपी थाना के पुराना भोजपुर गांव में एक नाबालिग लड़की का अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में अपहृत लड़की के पिता ने स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. यह घटना रविवार की शाम की बतायी जाती है. पुलिस के अनुसार पुराना भोजपुर निवासी जयराम चौधरी की 14 वर्षीया पुत्री घर से सामान की खरीदारी को लेकर बाजार गयी थी.
नाबालिग लड़की का अपहरण पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
डुमरांव : नया भोजपुर ओपी थाना के पुराना भोजपुर गांव में एक नाबालिग लड़की का अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में अपहृत लड़की के पिता ने स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. यह घटना रविवार की शाम की बतायी जाती है. पुलिस के अनुसार पुराना भोजपुर निवासी […]
रात्रि पहर तक घर वापस नहीं लौटी, तो परिजन चिंतित हो उठे. काफी खोज-बीन के बाद पता चला कि किशोरी का अपहरण कर लिया गया है. सोमवार को लड़की के पिता ने मुहल्ला के राम जी चौधरी के पुत्र उमाशंकर चौधरी के खिलाफ शादी की नियत से अपहरण किये जाने का मामला दर्ज कराया है.
पुलिस मामले को दर्ज कर छान-बीन में जुट गयी है. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि यह मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का है. पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement