कंजिया धाम . प्रशासन की तरफ से सुरक्षा का था कड़ा इंतजाम
Advertisement
वार्षिकोत्सव पर उमड़ा जनसैलाब
कंजिया धाम . प्रशासन की तरफ से सुरक्षा का था कड़ा इंतजाम डुमरांव : कंजिया धाम ठाकुरजी की वार्षिकोत्सव पूजन को लेकर सोमवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही श्रद्धालुओं का जत्था कंजियाधाम पहुंच गया. वहीं, प्रशासन की तरफ से सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी. विदित हो कि प्रत्येक साल […]
डुमरांव : कंजिया धाम ठाकुरजी की वार्षिकोत्सव पूजन को लेकर सोमवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही श्रद्धालुओं का जत्था कंजियाधाम पहुंच गया. वहीं, प्रशासन की तरफ से सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी. विदित हो कि प्रत्येक साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन यहां भव्य मेले का आयोजन धूमधाम से किया जाता है़ उत्सव को लेकर कोरानसराय, मठिला आदि अन्य जगह होते हुए कंजिया धाम तक पहुंचनेवाले मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
यहां का विशाल मंदिर 180 फुट ऊंचा है, जिसे देखने के लिए जिले के अलावे अन्य राज्यों से भी लोग यहां पहुंचते है़ं ऐसा माना जाता है कि यहां आनेवाले श्रद्धालु विषैले सांप, बिच्छू आदि के काटने पर ठीक हो जाते है़ं
दो दिन पूर्व से ही जुटने लगे थे लोग
रविवार से ही लोगों का पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया था और देर रात्रि तक चलता रहा़ वहीं, सोमवार की सुबह से ही कोरानसराय से श्रद्धालु पैदल कंजिया धाम पहुंचने लगे थे़ इस दौरा महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही़
कोरानसराय चौक पर रही भीड़
कोरानसराय से कंजिया धाम जानेवाले रास्ते में ग्रामीणों का कहना था कि सड़कों पर उभरे बड़े-बड़े गड्ढों के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है़ं फिर भी जनप्रतिनिधि इस बदहाल सड़क पर तनिक भी ध्यान नहीं देते़ सोमवार को कंजिया धाम के वार्षिकोत्सव पर वाहनों का तांता लगा रहा़ खराब सड़क के कारण वाहनचालक परेशान दिखे़
कोरानसराय चौक के आसपास जाम का नजारा देखने को मिला़ एक ओर कंजियां धाम उत्सव को लेकर दूरदराज से आये भक्तों का काफिला लगा रहा, तो वहीं दूसरी ओर चौक पर टेंपो व अन्य वाहनचालकों द्वारा सड़कों पर ही जहां-तहां वाहनों के खड़े करने से जाम का नजारा कायम रहा़ इस दौरा स्थानीय पुलिस बार-बार वाहनचालकों जाम नहीं लगे़ इसके लिए हिदायत दे रही थी़
नावानगर में कंजिया धाम वार्षिकोत्सव मना धूमधाम से
कोरानसराय मुख्य चौक पर तैनात पुलिस के जवान.
प्रखंड के कंजिया धाम में ठाकुर जी का वार्षिकोत्सव सोमवार को धूम-धाम से मनाया गया. वार्षिकोत्सव में उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड समेत कई राज्यों से लगभग पांच की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. सभी लोग ठाकुर जी को भोग लगा प्रसाद खीर व पूरी को ग्रहण किये. यहां के प्रसाद का मान्यता है कि जो प्रसाद खा लेता है, उसकी अकाल मृत्यु नहीं होती है, जिसके चलते यहां ज्यादा संख्या में लोग पहुंचते हैं. कंजिया धाम में विषैले जीव जंतुओं के काटने पर यहां पहुंचने से ही ठीक हो जाता है. यहां हर दिन 20 से 30 लोग विषैले जीव-जंतुओं के काटने से पीड़ित होकर पहुंचते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement