बक्सर : जिले में सभी महाविद्यालय और विद्यालयों में दुर्गापूजा को लेकर छुट्टी कर दी गयी है़ विद्यालय 13 अक्तूबर को अपने नियम समय से खुलेंगे़ दुर्गापूजा को लेकर गुरुवार से जिले के सभी महाविद्यालय और विद्यालयों में छुट्टी कर दी गयी है़ जिसको लेकर सभी छात्रों में अपने-अपने तरह से छुट्टी मनाने की योजना भी बना ली है़
केएनएस महाविद्यालय के निदेशक रामअवतार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार दुर्गापूजा को लेकर छुट्टी की गयी है, जो 13 को अक्तूबर को अपने समय से खुलेगा़ उन्होंने कहा कि छात्रों को पर्व के उत्साह में पूरी तरह न खोकर शिक्षा के महत्व को समझते हुए उन्हें इस छुट्टी के कुछ पल शिक्षा के साथ जोड देना चाहिए़ कहा कि अपने कमजोर विषय पर ध्यान देना चाहिए़ उन्होंने बताया कि पर्व तो हर साल आते हैं, लेकिन समय एक बार आता है़