बक्सर/केसठ. बक्सर जिले में नवजात शिशुओं के मिलने का सिलसिला जारी है. एक माह के आंकड़ों पर नजर डालें, तो अब तक चार नवजात शिशु अलग-अलग जगहों से बरामद हुए हैं. ताजा मामला नावानगर थाना क्षेत्र का है, जहां केसठ बस स्टैंड के समीप की झाड़ियों में एक नवजात शिशु को बरामद किया गया है.
पूरी रात झाड़ियों में उसे जंगली जानवर नोचते रहे. अंत में जब तक किसी की उस पर नजर पड़ती, नवजात ने दम तोड़ चुका था. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. नवजात शिशु के मिलने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयीं.
वहीं, लोग इसे मानवता को शर्मसार करने वाली बात कह कर ऐसे कार्य करनेवालों को कोश रहे थे. वहीं, पुलिस इस मामले में को अपने स्तर से जांच कर रही है कि आखिर यह नवजात यहां फेंका गया था, या फिर कहीं से चोरी कर लाया गया था.