24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए विवाहिता को जिंदा जलाया

सिमरी : दहेज के लिए विवाहिता को जिंदा जलाकर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद शव को गायब कर दिया गया. इस मामले में मृतका की मां इंद्रासनी देवी के बयान पर स्थानीय थाने में पति समेत नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर […]

सिमरी : दहेज के लिए विवाहिता को जिंदा जलाकर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद शव को गायब कर दिया गया. इस मामले में मृतका की मां इंद्रासनी देवी के बयान पर स्थानीय थाने में पति समेत नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

जानकारी के अनुसार बक्सर नयी बाजार स्थित वार्ड संख्या आठ की इंद्रासनी देवी ने अपनी पुत्री ममता की शादी चार वर्ष पूर्व सहियार पंचायत के नारायणपुर गांव निवासी कन्हैया गोंड के पुत्र शिवजी गोंड के साथ की थी. शादी के बाद से ही ससुराल के लोगों द्वारा सोने की चेन और अंगूठी की मांग करने को लेकर ममता को प्रताड़ित किया जाने लगा. मांग पूरी होते न देख दहेज लोभियों ने विवाहिता को जिंदा जला दिया और साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से शव को गायब कर दिया गया. घटना के बाद नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद से ही सभी आरोपित फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें