24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोलह शृंगार कर महिलाओं ने की शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना

तीज व्रत पर भगवान शिव व माता पार्वती की कथा सुनतीं व्रती महिलाएं. पति की दीर्घायु को लेकर किया निर्जला व्रत बक्सर : जिले में तीज व्रत रविवार को धूमधाम से किया गया. अहले सुबह से ही महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखा और शाम को गंगा स्नान कर सामूहिक रूप से शिव-पार्वती की कथा […]

तीज व्रत पर भगवान शिव व माता पार्वती की कथा सुनतीं व्रती महिलाएं.

पति की दीर्घायु को लेकर किया निर्जला व्रत
बक्सर : जिले में तीज व्रत रविवार को धूमधाम से किया गया. अहले सुबह से ही महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखा और शाम को गंगा स्नान कर सामूहिक रूप से शिव-पार्वती की कथा सुनीं. इसको लेकर रामरेखा घाट, सती घाट, नाथ बाबा घाट समेत अन्य घाटों पर महिलाओं की भीड़ जुटी रही. इस दौरान महिलाएं सोलह शृंगार कर कथा सुनीं और अपने पति की दीर्घायु की कामना की. इसके बाद अर्घ देकर पंडित जी को दान-पुण्य की.
वहीं, इटाढ़ी में भी रविवार को महिलाओं ने अपने पति के दीर्घायु होने को लेकर चौबीस घंटे का निर्जला व्रत रख शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना कर अपने पति की लंबी आयु की कामना की तथा हरितालिक व्रत की कथा सुन दान-पुण्य की. तीज व्रत को लेकर महिलाओं ने सौलह शृंगार कर विभिन्न शिव मंदिरों में तीज कथा का श्रवण किया.
डुमरांव़ नगर के विभिन्न मंदिरों व घरों में रविवार को शंख ध्वनि व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महिलाओं ने निर्जला व्रत रख कर भगवान शिव व पार्वती को विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की़ राजगढ़ स्थित बांके बिहारी मंदिर, निमेज टोला और ठठेरी बाजार भगवती मंदिर, लाला टोली रोड राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर व छठिया पोखरा स्थित शिव मंदिर परिसर में भगवान शंकर व माता पार्वती की पूजा अर्चना की़़ एक दिन पूर्व महिलाएं घर की सफाई कर, स्नान कर शुद्ध व सात्विक भोजन की़ तीज के दिन गुझिया, खजूर, जैसे कई मीठे पकवान बनायी़
नये वस्त्र पहनकर, हाथों में मेंहदी, पैरों में आलता लगाकर नये भगवान की पूजा-अर्चना की़ इस दौरान मंदिर वैदिक मंत्रोच्चार से गूंज रहे थे़ साथ ही महिलाओं ने भगवान शिव व माता पार्वती की जीवन के बारे में सुन कर अपने जीवन को उसी आधार पर सत्यापित करने का संकल्प िलया़ बता दें कि हरितालिका तीज व्रत भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीय के दिन किया जाता है़ इस दिन गौरी-शंकर को पूजन किया जाता है़
यह व्रत हस्त नक्षत्र में होता है़ इस व्रत को हरतालिका इसलिए कहते हैं कि पार्वती की सखी उन्हें पिता प्रदेश से हर कर घनघोर जंगल में ले गयी थी़ वहीं, केसठ प्रखंड के विभिन्न गांवों की महिलाओं ने रविवार को हरित तालिका तीज व्रत रख कर अपने सुहाग को अमर रखने के लिए भगवान से प्रार्थना कीं. इस दौरान स्नान, ध्यान कर पूजा की थाल सजाकर शिव-पार्वती की कथा सुनी और अपने सुहाग की रक्षा और दीर्घायु के लिए निराहार निर्जला व्रत रखी. पंडित जनार्दन तिवारी ने बताया कि भाद्र शुक्ल तृतीया को महिलाएं 24 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें