28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदियों की बेड़ी लगी तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल

सेंट्रल जेल में कैदियों का अनशन दूसरे दिन भी जारी एसडीअो ने अनशन को बताया महज नौटंकी बक्सर : सेंट्रल जेल में बंद बंदियों की बेड़ी लगी तसवीर सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी. तसवीर के साथ उनका बंदियों का वीडियो भी व्हाट्सएप ग्रुप में सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. बंदियों […]

सेंट्रल जेल में कैदियों का अनशन दूसरे दिन भी जारी

एसडीअो ने अनशन को बताया महज नौटंकी
बक्सर : सेंट्रल जेल में बंद बंदियों की बेड़ी लगी तसवीर सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी. तसवीर के साथ उनका बंदियों का वीडियो भी व्हाट्सएप ग्रुप में सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. बंदियों की तसवीर व वीडियो जारी होने के बाद स्पष्ट हो गया है कि प्रशासन की सख्ती के बावजूद जेल के भीतर स्मार्ट मोबाइल का इस्तेमाल किया जा रहा है. इन मोबाइलों के माध्यम से बंदियों की हर करतूत बाहर आ रही है. बंदी अपने लोगों तक हर खबर पहुंचाने में सफल हो जा रहे हैं. बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर सेंट्रल जेल में छापेमारी की जाती है.
हर बार जेल से बड़े पैमाने पर मोबाइल बरामद किया जाता है. अभी कुछ दिन पहले ही कुख्यात बंदियों के पास से आठ मोबाइल बरामद किये गये थे, जिसमें दो स्मार्ट मोबाइल भी थे. इधर, जेल प्रशासन के खिलाफ बंदियों का अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. सोमवार को तीन बंदियों की हालत बिगड़ गयी, जिनको पानी चढ़ाये जाने की सूचना है. इनमें संदीप, राहुल व अमित शामिल हैं. गौरतलब हो कि जेल प्रशासन के खिलाफ बंदियों ने रविवार को अनशन शुरू किया था. वहीं, सदर एसडीओ गौतम कुमार ने सोमवार को सेंट्रल जेल का जायजा लिया.
उन्होंने वार्डों की निरीक्षण किया और बंदियों के अनशन के बारे में भी जानकारी हासिल की. जायजा लेने के बाद एसडीओ ने बंदियों के अनशन को महज नौटंकी बताया.वहीं, इस तसवीर के जेल से बाहर आने के बाद जेल प्रशासन की सुरक्षा और चौकसी की पोल खुल कर सामने आ गयी है़ हालांकि इस संबंध में जेल अधीक्षक से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन नहीं हो पायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें