28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल व पनीर बने मारपीट के कारण

बक्सर, कोर्ट : विल कोर्ट में शुक्रवार को कुख्यात शेरू व बोतल महतो के बीच हुई मारपीट के पीछे मोबाइल व पनीर को लेकर उपजा विवाद बताया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों पहले जिला प्रशासन द्वारा की गयी छापेमारी में कुख्यातों के पास से मोबाइल बरामद किये गये थे. उसमें एक लावा […]

बक्सर, कोर्ट : विल कोर्ट में शुक्रवार को कुख्यात शेरू व बोतल महतो के बीच हुई मारपीट के पीछे मोबाइल व पनीर को लेकर उपजा विवाद बताया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों पहले जिला प्रशासन द्वारा की गयी छापेमारी में कुख्यातों के पास से मोबाइल बरामद किये गये थे.

उसमें एक लावा कंपनी का मोबाइल भी बरामद किया गया था, जो चोरी का था. इसी को लेकर बोतल व शेरू के बीच कुछ दिन से विवाद चल रहा था. छापेमारी के बाद से ही दोनों के बीच नोकझोंक व गोली-गलौज हो रही थी. शुक्रवार को भी इसी को लेकर दोनों आपस में भिड़ गये. पुलिस भी मोबाइल को लेकर मारपीट होने की बात बता रही है. वहीं, दूसरी ओर कुछ सूत्रों की मानें, तो सेंट्रल जेल में पनीर की सब्जी बनायी जाती है. इसमें एक गुट का बंदी अधिक सब्जी अकेले ही खा जाता है. इसको लेकर भी बंदियों के बीच विवाद चल रहा था.

कभी भी सेंट्रल जेल में हो सकता है खून : बक्सर सेंट्रल जेल कभी भी हत्या का गवाह बन सकता है. शुक्रवार को सिविल कोर्ट में बंदियों के बीच हुई मारपीट इस बात का संकेत दे रहा है.

बता दें कि सेंट्रल जेल में दर्जन भर से अधिक कुख्यात बंदियों को रखा गया है. इनके बीच अक्सर विवाद होते रहता है. मारपीट की घटना भी होते रहती है. अभी दो दिन पहले भी बंदियों के बीच मारपीट हुई थी. इसके बावजूद जेल प्रशासन द्वारा ऐसे बंदियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. शुक्रवार को कोर्ट परिसर में कुख्यात शेरू व बोतल गिरोह के सदस्यों के बीच जिस तरह से मारपीट हो रही थी. उसे देख कर लग रहा था कि दोनों गुट एक-दूसरे के खून के प्यासे हैं. ऐसे में जेल में कभी भी किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है.

भीड़ ले रही थी आनंद : जिस समय शेरू व बोतल महतो झगड़ा कर रहे थे उस समय कोर्ट परिसर में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे़ जब दोनों अपराधी मारपीट कर रहे थे, उस समय भीड़ इन लोगों को देख कर मजा ले रही थी़ वहीं, कुछ लोग अपने मोबाइल फोन में इस तसवीर को कैद कर अपने लोगों से शेयर कर रहे थे़ मारपीट के दौरान पुलिस कुछ देर के लिए मूकदर्शक रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें