हर घंटा दो सेंटीमीटर से बढ़ रहा गंगा का पानी
Advertisement
खतरे के निशान के पास पहुंची गंगा उफान पर बहती गंगा प्रशासन की उड़ी नींद
हर घंटा दो सेंटीमीटर से बढ़ रहा गंगा का पानी बक्सर : गंगा नदी अब जल्द ही खतरे के निशान के पास पहुंच जायेगी. खतरे के निशान के पास पहुंचते ही प्रशासन की नींद उड़ गयी है. गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से […]
बक्सर : गंगा नदी अब जल्द ही खतरे के निशान के पास पहुंच जायेगी. खतरे के निशान के पास पहुंचते ही प्रशासन की नींद उड़ गयी है. गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से अलर्ट जारी कर दिया है. उफनती गंगा खतरे के निशान के करीब पहुंच गयी है. 5 अगस्त से ही गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. प्रति घंटे 2 सेंटीमीटर की तेजी से गंगा के पानी में बढ़ोतरी हुई है. बाढ़ के संभावित खतरे के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर लेने का दावा किया है. वहीं, तटबंधों की सतत निगरानी रखने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है. बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए विशेष व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही प्रभावित इलाकों में पदस्थापित अधिकारियों को हर समय तैयार रहने को कहा गया है.
जल स्तर एक नजर में
5 अगस्त-57.48
6 अगस्त-57.36
7 अगस्त-57.41
8 अगस्त-57.94
9 अगस्त-58.57
10 अगस्त-59.20
11 अगस्त-59.63
चेतावनी स्तर-60.32
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement