सज-धज कर तैयार हुआ किला, झंडोत्ताेलन करेंगे प्रभारी मंत्री
गणतंत्र दिवस को लेकर सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में होगा कार्यक्रम
बक्सर: गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर जिले भर में खासा उत्साह रहा. सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में झंडोत्ताेलन को लेकर तैयारी पूरी की गयी. सभी शैक्षणिक संस्थाओं में झंडोत्ताेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर शिक्षक समेत छात्र दिन भर लगे रहे. जिले के दलित बस्ती में भी गणतंत्र दिवस की खुशी लोगों के बीच देखी गयी. स्थानीय किला मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर मंच को पूरी तरह सजाया गया. वहीं मैदान को बेरिकेटिंग किया गया. सबसे पहले किला मैदान में झंडोत्ताेलन किया जायेगा. सुबह नौ बजे झंडोत्ताेलन खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग सह जिला प्रभारी मंत्री श्याम रजक करेंगे. इस मौके पर जिला पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल व एसपी बाबूराम मौजूद रहेंगे. वहीं संध्या में नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पुलिस लाइंस महदह के प्रांगण में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के द्वारा 11.50 बजे झंडोत्ताेलन किया जायेगा. अनुमंडल कार्यालय बक्सर के प्रांगण में अनुमंडल पदाधिकारी अवधेश कुमार आनंद सुबह 10.30 बजे अपने कर्मचारियों की उपस्थिति में झंडोत्ताेलन करेंगे. वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी अपने आवास पर सुबह सात बजे झंडोत्ताेलन करेंगे. ग्राम सुधार समिति सोहनीपट्टी की तरफ से गौरीशंकर मंदिर के प्रांगण में समिति के अध्यक्ष सुबह 8.30 बजे झंडोत्ताेलन करेंगे. नया बाजार स्थित ज्ञानपीठ स्कूल में राजपुर विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष संतोष कुमार निराला नौ बजे झंडोत्ताेलन करेंगे. वहीं, विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा.सिविल लाइंस स्थित सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर में प्रधानाध्यापक झंडोत्ताेलन करेंगे. गणतंत्र दिवस को लेकर छात्र-छात्रओं में काफी उत्साह है. देर शाम तक स्थानीय बाजार में छात्र-छात्रओं को तिरंगा एवं टैटू खरीदते देखा गया.